अब 10,000 से भी कम कीमत में ! घर लाए 60 Kmpl की शानदार माइलेज वाली, Honda की ये स्मार्ट बाइक… जानें EMI प्लान

By Ujjwal

Published on:

Honda Livo 2023: होंडा कंपनी ने अपनी न्यू बाइक Honda Livo 2023 को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया हैं। इसमें कंपनी ने बहुत ही शानदार फीचर्स को जोड़ा हैं। जिसके चलते लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं। और इसकी बिक्री मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

तमाम बेहतरीन फीचर्स भी है मौजूद!

अगर इस नई होंडा लीवो बाइक की खूबसूरत डिजाइन और फीचर्स की बात करे तो इसमें आकर्षक नए ग्राफिक्स, मॉडर्न फ्रंट वाइजर, और शानदार टेललैंप्स हैं। जो इस बाइक की खूबसूरती की बढ़ाते हैं। मीटर का आकर्षक डिजाइन शहरी स्टाइल को दिखाता हैं। जबकि बोल्ड टैंक डिजाइन इसकी स्पोर्टी लुक को बढ़ाता है। इसमें 657 मिमी ऊचाई की सीट और 163 मिमी व्यास की ग्राउंड क्लियरेंस मौजूद हैं, साथ ही इसमें सर्विस ड्यू इंडीकेटर जैसी फीचर्स भी हैं। नई लीवो में साइलेंट स्टार्टर मोटर, सीबीएस, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन, फ्रिक्शन में कमी, सोलेनॉयड वॉल्व, और ट्यूबलेस टायर्स जैसी फीचर्स भी मौजूद हैं।

अब 10,000 से भी कम कीमत में ! घर लाए 60 Kmpl की शानदार माइलेज वाली, Honda की ये स्मार्ट बाइक... जानें EMI प्लान

109.51 cc की पावरफुल इंजन के साथ! 60 Kmpl की माइलेज भी

अगर इस बाइक के इंजन की बात करे तो इस बाइक में 109.51 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया हैं। यह इंजन मैक्सिमम 8.67 बीएचपी की पावर और 9.30 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता हैं। इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स है। इसमें अब ACG स्टार्टर मोटर से साइलेंट स्टार्ट और ब्रशलेस मोटर के रूप में एक जनरेटर भी मौजूद है। यह बाइक 60 Kmpl तक की शानदार माइलेज दे सकती हैं।

Name of the BikeHonda Livo 2023
माइलेज 60 Kmpl
इंजन 109.51 cc
कीमत 78,500 रुपए
Official WebsiteHonda.com

10 साल की वारंटी भी!

बता दे आपको की होंडा 2023 लिवो के साथ वारंटी भी मौजूद हैं। कंपनी ने 2023 होंडा लिवो के कस्टमर के लिए एक विशेष ऑफर दिया हैं। इस ऑफर में कस्टमर को 10 साल की वारंटी दी जाएगी। जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी मौजूद हैं।

दो वेरिएंट भी है मौजूद!

बता दे आपको कि इस मॉडल के डिजाइन में नए ग्राफिक्स के साथ कई सुधार किए गए हैं। फ्रंट वाइजर और टेल लाइट को रीडिजाइन करके उन्होंने इसे और आकर्षक लुक में बनाया गया हैं, साथ ही इसमें दो वेरिएंट्स भी मौजूद हैं। पहला ड्रम ब्रेक जिसकी कीमत एक्स शोरूम में 78,500 रुपये है, और दूसरा डिस्क ब्रेक वेरिएंट जिसकी कीमत 82,500 रुपये है।

महज किफायती कीमत में! EMI के साथ

अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 78,500 रुपए से 82,500 रुपए रखा हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 82,772 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 9,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 26,59 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...