Tata अब अपने नये अंदाज़ में ! इसके फीचर्स जान उड़ जाएंगे आपके होश… बहुत जल्द होगी लॉन्च

By Ujjwal

Published on:

टाटा कंपनी बहुत सारी कारों को लांच कर रही है उनमें से आज हम आपको एक बेहतरीन कार के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे इस कार का नाम Tata BlackBird है जो की बहुत जल्द भारतीय मार्केट में पेश होने वाली है इसमें आपको काफी बेहतरीन इंजन भी मिलने वाला है यदि आप भी टाटा ब्लैकबोर्ड कार को खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस कार के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं

चलिए जानते हैं Tata BlackBird का इंजन 

इस कार में तीन सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है यह इंजन 130 bhp की हाई पावर और 190 nm की टॉर्क पावर जेनरेट कर सकता है इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और डुएल क्लच CVT के साथ जोड़ा गया है

Tata BlackBird के फीचर्स 

इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक बाइपर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे इसके अतिरिक्त इसमें एक बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेन्ट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कॉरप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है

Tata now in its new style! Its features will blow your mind...to be launched very soon

चलिए जानते हैं ! किन कारों से होगी टक्कर

टाटा ब्लैकबर्ड कार की हाइट की बात करें तो इसकी हाईट 1635 mm होने वाली है और इस कार की टक्कर Kia Seltos, Maruti grand Vitara, Toyota Hyryder और Hyundai Creta आदि से होने वाली है

चलिए जान लेते हैं कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में

Tata BlackBird कार की कीमत की बात की जाए तो इस कर की कीमत के बारे में कंपनी के माध्यम से अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि इस कार की कीमत क्रेटा कार से थोड़ी अधिक हो सकती है आपको बता दें इस कार की लॉन्चिंग डेट के बारे में भी अभी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...