गज़ब का ख्याल ! अगर बाइक में डीजल डालें… तो क्या होगा जानें, क्या है इसके पीछे का राज

By Ujjwal

Published on:

बाइक हमेशा पेट्रोल इंजन से ही चलाई जाती है क्या आपने कभी सोचा है कि यदि बाइक में पेट्रोल इंजन की जगह डीजल इंजन का इस्तेमाल करें तो क्या हो सकता है अनेक लोगों को इसका राज नहीं मालूम है बाइक, कार, बस, ट्रक सभी में अलग-अलग तरह के फ्यूल टैंक की आवश्यकता पड़ती है बाइक को पेट्रोल से ही चलाया जा सकता है और वही कार पेट्रोल और डीजल दोनों से चल सकती है

बड़े वाहन जैसे कि ट्रक में केवल डीजल का ही इस्तेमाल किया जाता है क्या कभी आपने यह सोचा है की मोटरसाइकिल में केवल पेट्रोल का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता है तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं 

चलिए जाने पेट्रोल और डीजल में क्या है अंतर

आपको बता दे डीजल और पेट्रोल इंजन में सबसे बड़ा अंतर फ्यूल को जलाने का होता है कई रिपोर्ट्स के अनुसार पेट्रोल इंजन में स्पार्क अलग होता है और डीजल इंजन में इस तरह का कोई भी स्पार्क नहीं पाया जाता और वहीं डीजल इंजन में कार्बोरेटर नहीं होता है

गज़ब का ख्याल ! अगर बाइक में डीजल डालें... तो क्या होगा जानें, क्या है इसके पीछे का राज

पेट्रोल इंजन और को लेकर भी अलग प्रकार से काम करते हैं और यदि गाड़ी के इंजन में डीजल और पेट्रोल मिक्स कर दे तो यह सॉल्वेंट की तरह काम करने लगेगा जिसके कारण इंजन पर इसका भारी बुरा असर पड़ सकता है

गलती से डीजल डल जाने पर क्या होगा !

यदि बाइक में कभी गलती से डीजल डाल दिया जाए तो बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी और और कभी भी डीजल डाल देने के बाद बाइक को स्टार्ट नहीं करना चाहिए और उसे मेकेनिक के पास ले जाकर उसके फ्यूल टैंक या पंप से डीजल पूरी तरह से निकाल लेना चाहिए

जब वह डीजल पूरी तरह से निकल जाए उसके बाद ही बाइक को पेट्रोल डालकर स्टार्ट करना चाहिए ऐसा करने पर इंजन डैमेज होने से बच सकता है यदि आप डीजल डालने के बाद बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं तो इससे इंजन डैमेज हो सकता है

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...