TVS ने मचा दिया बवाल ! इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक वो भी TVS Apache RTE… शानदार रेंज के साथ ही गजब के फीचर्स

By Abhishek

Published on:

TVS Apache RTE Electric Motorcycle: लोग अब पेट्रोल बाइक से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे है इसका मुख्य कारण है की इनके मेंटेनेंस में बहुत कम खर्चा आता है। रिवोल्ट मोटर्स मानी इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी है। अब इस फील्ड में कदम रखते हुए TVS मोटर्स ने एक बड़ी घोषणा कर दी है।

TVS मोटर्स बहुत जल्द अपनी इलेक्ट्रिक रेसिंग मोटरसाइकिल TVS Apache RTE Electric Motorcycle को मार्किट में लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है की इस बाइक में लिक्विड कूल्ड मोटर का इस्तेमाल किया जायेगा। आइये जानते है इसमें और कौन कौन से फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

TVS Apache RTE इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फीचर्स

अगर बात करे TVS Apache RTE बाइक के फीचर्स की तो बताया जा रहा है की इसमें इसमें लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर और मोटर कंट्रोल दिया जायेगा। यह बाइक ज्यादा पावर से बने हुए बैटरी पैक से लैस होगी जो इसे शानदार रेंज और तगड़ी स्पीड देती। बताया जा रहा है की इस बाइक का बैटरी केस कार्बन फाइबर से बनाया जायेगा।

TVS Apache RTE

बताया जा रहा है की TVS Apache RTE इलेक्ट्रिक में हमे दोनों पहियों में Ohlins सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें 320 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और कार्बन फाइबर के साथ BREMBO ब्रेकिंग सिस्टम दिया जायेगा।

TVS Apache RTE इलेक्ट्रिक में Pirelli Corsa के कार्बन फाइबर रैपिंग के साथ टायर देखने को मिलेंगे। यह बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक होगी जिसे रेसिंग के लिए बनाया जा रहा है।

TVS Apache RTE इलेक्ट्रिक लॉन्च और कीमत

अगर बात करे TVS Apache RTE इलेक्ट्रिक की कीमत की तो यह बाइक अभी केवल रेसिंग के लिए बनाई जा रही है। बताया जा रहा है की इसे Indian National Motorcycle Road Racing Championship (INMRC) में पहली बार दिखाया जायेगा। अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो आपको लम्बा इंतज़ार करना पड़ सकता है क्यूंकि कंपनी अभी इसे आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं करा रही है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.