भारत हमारा एक ऐसा बेहतरीन देश है जहां लोग जुगाड ढूढते रहते हैं और जुगाड़ू भी है, वो कुछ भी बना लेते है, जी हां ये हुनर भारत के लोगों में काफी मिलता है जो अजब गजब जुगाड बनाते हैं।
आपने नैनो कार देखी होगी लेकिन क्या आपने मिनी बुलेट देखी ,है मौजूदा वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये शक्स पिंक कलर की छोटी सी बुलेट बड़े ही अंदाज से मार्केट में चला रहा है, साथ ही ये दिलचस्प बात भी है कि रोड पर लोग इस शख्स को बाइक पर देख दंग रह गए… आप भी देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति गुलाबी स्कूटर पर सवार होकर शहर की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में शख्स हेलमेट पहने हुए है और वह मुस्कुराते हुए दूसरी ओर देख रहा है।
इस वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्ट दे रहे हैं। कुछ लोग इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं कि वह इतने कॉन्फिडेंस के साथ छोटी गुलाबी स्कूटी की तरह दिखने वाली बाइक पर सवार हो रहा है।