Mahindra Thar का खेल ख़त्म ! Maruti की इस कार के पीछे हुए दीवाने… दमदार इंजन के साथ मिल रहे धांसू फीचर्स, जानें कीमत भी

By Abhishek

Published on:

Maruti Jimny Thunder Edition: भारत में महिंद्रा थार के चाहने वाले बहुत लोग हैं। खास यह कार युवाओं को बहुत पसंद आती है। महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी Maruti Jimny का थंडर एडिशन पेश कर दिया है जो मारुति जिम्नी से लगभग ₹200000 सस्ता है।

आपको बता दें कि यह कार ऑफ रोडिंग करने के लिए शानदार है। इस कार में आधुनिक फीचर्स के साथ कई रंग विकल्प उपलब्ध हैं। आईए देखते हैं इसके फीचर्स-

Maruti Jimny Thunder Edition का शानदार डिजाइन

अगर बात करें नई Maruti Jimny Thunder Edition के डिजाइन और लुक की तो बताया जा रहा है कि इसके डिजाइन में हमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है। इसमें सिर्फ नया बंपर, साइड डोर क्लैड्डिंग और डोर वाइजर पर सिल्वर गार्निश किया गया है। इसके नए डिजाइन में हमें एडवेंचर गाड़ियों वाला लुक दिखाई देता है।

Maruti Jimny Thunder Edition

Maruti Jimny Thunder Edition का इंजन

बात करें Maruti Jimny Thunder Edition के इंजन की तो इसमें आपका पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। इसमें 1.5 लीटर K15B नेचरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 104 bhp की पावर और 134 nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है।

इस इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल या चार स्पीड एमटी गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि Maruti Jimny Thunder Edition SUV लगभग 16.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti Jimny Thunder Edition के धमाकेदार फीचर्स

आपको बता दे कि Maruti Jimny Thunder Edition में नए और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर जोड़े गए हैं। इसमें हमें 9 इंच का फुल एचडी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कॉल प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट के साथ इसमे ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ओवर स्पीडिंग वार्निंग, सीट बेल्ट अलर्ट्स, 6 ईयर बैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्सडिटेल्स
शानदार डिजाइननया बंपर, साइड डोर क्लैड्डिंग, और डोर वाइजर पर सिल्वर गार्निश। एडवेंचर गाड़ियों वाला लुक।
इंजन1.5 लीटर K15B नेचरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन, 104 bhp की पावर, 134 nm का पिक टॉर्क, फाइव स्पीड मैनुअल या चार स्पीड एमटी गियर बॉक्स।
माइलेज16.90 किलोमीटर प्रति लीटर
फीचर्स9 इंच का फुल एचडी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ओवर स्पीडिंग वार्निंग, सीट बेल्ट अलर्ट्स, 6 ईयर बैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, जीपीएस नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कॉल और एसएमएस अलर्ट।
रंग विकल्पBluish Black, Nexa Blue, Granite Gray, Pearl Artic White, Sizzling Red
कीमत₹200000 कम, अब ₹10,74,000 एक्स शोरूम

Maruti Jimny Thunder Edition की कीमत

भारतीय बाजार में मारुति ने Jimny के नए मॉडल को पूरे ₹200000 कम कीमत में पेश किया है। आपको बता दें कि पहले इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम थी। लेकिन अब इसकी कीमत 10 लाख 74 हजार रूपये एक्स शोरूम कर दी गई है। इसमें आपको Bluish Black, Nexa Blue, Granite Gray, Pearl Artic White and Sizzling Red रंग विकल्प देखने को मिल जाते हैं।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.