मार्केट में जिस तरह से टेक्नोलोजी बढ़ रही है ठीक उसी तरह मॉर्डन चीजें खूब उभर कर सामने आ रही है जैसे कि इलेक्ट्रिक वाहनों में तेजी से बड़े – बड़े बदलाव और बेहतरीन फीचर्स जोड़े जा रहे हैं साथ ही कम कीमत में अच्छा और सस्ता सफर इसी के चलते EV वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।
बात करेंगे कैसे आप एक स्कूटर को बजट न होने के बावजूद भी फाइनेंस के जरिए खरीद सकते है वाली पूरी डिटेल में आपको इस पोस्ट के जरिए दूंगी, आइए जानें
25,000 रुपए देकर घर लाएं खुशियां, Apex 450x स्कूटर को खरीद कर
Ather energy की ओर से यह स्कूटर आता है फिलहाल इसके दो Ather 450x और Ather 450 वैरिएंट मौजूद है, जिन्हें आप 25,000 रुपए देकर फाइनेंस कर करवा सकते हैं दरअसल आपको 25 हजार डाउनपेमेट के तौर पर देने होंगे वही बाकी की रकम आपको loan EMI के जरिए चुकानी होगी इसकी समय अवधि 3 साल की होगी।
Ather 450x का शनादार फाइनेंस प्लान, जानें
देखिए इस स्कूटर में आपको 110km से 150km तक की रेंज मिलती है जो इस कीमत के अकॉर्डिंग सटीक है वही इसकी टॉप स्पीड पर नजर डाले तो 90kmph की टॉप स्पीड यह स्कूटर आसानी से दे पाता है ये तो हुए इसकी बात अब जानें कैसे आप इसे फाइनेंस करवाएंगे
सबसे पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि इसकी कीमत कितनी है देखिए इसकी ऑन रोड कीमत 1 लाख 36 हजार रुपए है अगर आपके पास हाल फिलहाल बजट में कमी है तो आप 25 हजार का डाउनपेमेंट देकर बचे रुपए को तकरीबन 4330 रूपए EMI के जरिए चुकानी होगी वही इसकी ब्याज दर 9% के आधार पर है हालांकि यह इंटरेस्ट रेट bank के हिसाब से अलग अलग हो सकती है।
Ather 450 Apex का EMI प्लान और कीमत
ये स्कूटर थोड़ा एडवांस अवतार में आता है क्योंकि इसमें आपको 157km की टॉप रेंज और वही 100kmph को स्पीड देखने को मिलती है इसकी कीमत की बार करें तो यह ऑन रोड 2 लाख में आता है, वही इसका डाउनपेमेंट भी आपको 25 हजार देना होगा और 3 साल तक आपको 5,500 रुपए की EMI भरनी होगी।