Ather का अवतार जल्द होगा लांच, Ather Rizta में मिलेंगे ये तमाम प्रीमियम फीचर्स, जानिए कीमत

By Abhishek

Published on:

Ather Rizta: Ather के ओनर तरुण मेहता और स्वप्निल जैन हैं। Ather आज के समय की बेहतरीन हार्डवेयर स्टार्ट अप्स की लिस्ट में शामिल है। इसकी शुरुआत 2013 में बंगलोर, भारत में हुई थी, जब तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने अपनी आईआईटी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उसे स्टार्ट किया था।

Ather कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर क्षेत्र में एक कमाल का स्थान बनाया हुआ है। यह कंपनी अपने गाड़ियों में टेक्नोलॉजी, सुरक्षा, स्टाइल औरपरफॉरमेंस के मामले में आगे है। Ather के स्थापकों ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करके एक स्पेशल हाईटेक स्कूटर विकसित किया है। आइये जानते है Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –

Ather Rizta के धांसू फीचर्स

Ather Rizta

Ather Rizta, Ather का एक फैमिली स्कूटर होगा। Ather फिलहाल इस स्कूटर को rizta नाम से लॉन्च करने की सोच रही है। अभी इस स्कूटर की टेस्टिंग चल रही है। जो की 450 एस और 450 एक्स के मुकाबले में आ सकता है। Ather फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है जिसे Rizta नाम से लॉन्च किया जाएगा।

स्कूटरAther Rizta
लॉन्च स्थितिलॉन्च के लिए तैयारी जारी है, टेस्टिंग अभी चल रही है
इंजन2.5 किलोवॉट आर बैटरी पैक (450x और 450 एक्स के समान)
डिजाइनचौड़ी सीट और यूनिक डिजाइन वाला
बैटरी पैक2.5 किलोवॉट आर बैटरी पैक, और 5.4 किलोवॉट पिक पावर बैटरी
भारत में लॉन्चसाल 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में आने की उम्मीद
कीमतअनुमानित ₹1.30 लाख रुपए (फेम टू सब्सिडी को मिलाकर)
राइवल्सओला, एक्टिवा जैसे स्कूटर्स के साथ टक्कर मिलने की उम्मीद

Ather Rizta का स्पोर्टी डिज़ाइन

Ather Rizta

इस स्कूटर का रियर व्यू 450x वाले स्कूटर की तरह ही होगा, लेकिन इसका सबसे दमदार लुक और फीचर इसकी चौड़ी सीट और सबसे यूनिक डिजाइन वाला बैक हिस्सा है। इस स्कूटर में 2.5 किलो वाट आर बैटरी का पैक मिलने की उम्मीद है, साथ ही यह 5.4 किलो वाट पिक पावर बैटरी से लैस होगा।

Ather Rizta में मिलेगी धांसू रेंज

इस बाइक स्कूटर की एक खासियत इसकी लंबी रेंज वाली बैटरी पैक भी है। इस स्कूटर का साल 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में भारत में आने की उम्मीद है। इस स्कूटर के यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपए के आसपास होगी। जो फेम टू सब्सिडी को मिलाकर हो सकती है।

अगर आपको अपनी फैमिली स्कूटर के रूप में यह स्कूटर पसंद है तो आप इस बुक करवा सकेंगे। इस स्कूटर के भारत में लॉन्च होने के बाद ओला और एक्टिवा जैसे स्कूटर्स को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.


1 thought on “Ather का अवतार जल्द होगा लांच, Ather Rizta में मिलेंगे ये तमाम प्रीमियम फीचर्स, जानिए कीमत”

Comments are closed.