OLA का गेम बजाने ! बजाज का नया धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर… वो भी 127 km की रेंज के साथ मिलते है, ये गजब फीचर्स कम कीमत में

By Abhishek

Published on:

New Bajaj Chetak 2024: बजाज मोटर्स ने अपने जाने माने स्कूटर Bajaj Chetak का 2024 वर्शन लॉन्च कर दिया है। New Bajaj Chetak 2024 में IDC सर्टिफाइड 127 km की रेंज मिलती है। इस स्कूटर के फीचर्स और डिज़ाइन को अपडेट करके दो वेरिएंट Bajaj Chetak Urbane और Bajaj Chetak Premium में लॉन्च किया है।

Bajaj Chetak Urbane स्कूटर में 18 से 21 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है। यह स्कूटर भारतीय बाजार में TVS iQube, Hero Vida V1 और Ola S1 से मुकाबला करता है। आइये जानते है इसके फीचर्स –

New Bajaj Chetak 2024 के फीचर्स

अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें 5-इंच की TFT डिस्प्ले, टर्न बाए टर्न नेविगेशन, कॉल मैनेजमेंट, म्यूजिक कण्ट्रोल, हिल हॉल, TPMS जैसे फीचर्स दिए गए है। बताया जा रहा है की इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया है। इसमें सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, बाएँ और दाएँ नियंत्रण स्विच, इलेक्ट्रॉनिक हैंडल और स्टीयरिंग लॉक, सीट स्विच और एक हेलमेट बॉक्स लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए है। यह स्कूटर IP67 रेटिंग के साथ आता है जो बताता है की इसके सारे कॉम्पोनेन्ट वाटर प्रूफ है।

फिचर्स New Bajaj Chetak 2024
रेंजIDC सर्टिफाइड 127 km
बूट स्पेस18 से 21 लीटर
डिस्प्ले5-इंच TFT डिस्प्ले
नेविगेशनटर्न बाए टर्न नेविगेशन
फीचर्सकॉल मैनेजमेंट, म्यूजिक कण्ट्रोल, हिल हॉल, TPMS, रिवर्स मोड, सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, बाएँ/दाएँ नियंत्रण, इलेक्ट्रॉनिक हैंडल और स्टीयरिंग लॉक, सीट स्विच, हेलमेट बॉक्स लैंप
बैटरी3.2kWh, 127km रेंज, 73kmph टॉप स्पीड, 800W फास्ट चार्जर, ४.3 घंटे में फुल चार्ज
रंगChetak Urbane – Coarse Grey, Cyber White, Brooklyn Black, Indigo Metallic Blue; Chetak Premium – Hazelnut, Indigo Metallic Blue, Brooklyn Black
कीमतChetak Urbane – ₹1,15,001; Chetak Premium – ₹1,35,463
OLA का गेम बजाने ! बजाज का नया धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर... वो भी 127 km की रेंज के साथ मिलते है, ये गजब फीचर्स कम कीमत में

New Bajaj Chetak 2024 बैटरी और मोटर

बताया जा रहा है इसमें 3.2kWh की बैटरी पैक दिया गया है जो इसे 127km (ARAI certified) रेंज देती है। यह स्कूटर 73kmph की टॉप स्पीड के साथ आता है। बताया जा रहा है इस स्कूटर को चार्ज करने के लिए 800W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जो इसे ४.3 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है।

Chetak Urbane स्कूटर Coarse Grey, Cyber White, Brooklyn Black और Indigo Metallic Blue कलर में उपलब्ध है वहीँ Chetak Premium स्कूटर Hazelnut, Indigo Metallic Blue और Brooklyn Black रंग विकल्प में उपलबध है।

New Bajaj Chetak 2024 की कीमत

अगर बात करे New Bajaj Chetak 2024 की कीमत की तो इसके Bajaj Chetak Urbane वेरिएंट की कीमत 1,15,001 लाख रूपये है वहीँ इसके Bajaj Chetak Premium वेरिएंट की कीमत 1,35,463 लाख रूपये है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.