बिना लाइसेंस वाला ! स्कूटर अब स्टूडेंट्स के लिए होगा खास, सिर्फ ₹2,125 की EMI पर… जानें कीमत

By Ujjwal

Published on:

Benling Falcon Electric: भारत में सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। आजकल, हर किसी को गाड़ी की जरूरत पड़ती ही है। लेकिन बजट के वजह से कई लोग उसे खरीद नहीं पाते हैं।

इस आर्टिकल के जरिए से हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 70,000 से कम है, और इसमें हमें बेहतरीन फ़ीचर्स और जबरदस्त बैटरी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम ‘बेन्लिंग फैल्कन’ है, आइए जानते हैं इसकी फीचर्स और इसकी आसान ईएमआई प्लान भी..

सिंगल चार्ज में मिलेगी 75 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज!

अगर बात इसकी रेंज की करी जाए तो यह स्कूटर दो ऑप्शन में आता है – 60V/20Ah VRLA या 60V/22Ah Li-ion बैटरी के साथ। यह बैटरी चार्ज होने में लगभग 4 से 8 घंटे लेती है और एक चार्ज पर 70 से 75 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इतनी रेंज और इस कीमत के साथ ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

25 Kpmh की ख़ास टॉप स्पीड! 250 W की BLCD मोटर के साथ

असल में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सुरक्षा को ध्यान में रख के बनाया गया है। ये एक काम स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको चलाने के लिए आपको किसी तरह की लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। इस स्कूटर 250 वाट की बीएलसीडी मोटर से लैस है, जिसकी टॉप स्पीड 25 Kpmh है।

Name of the ScooterBenling Falcon Electric
टॉप स्पीड25 Kmph
मोटर 250 W
कीमत₹69,540
Official WebsiteBenling.com

क्या है इसकी किफायती कीमत! 

भारतीय कंपनी बेनलिंग इंडिया ने इस ‘बेन्लिंग फैल्कन इलेक्ट्रिक स्कूटर’ को 2019 में लॉन्च किया था, जो भारतीय लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है। इस स्कूटर को खरीदने के लिए किसी भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। इसकी ऑफिशियल शोरूम कीमत लगभग ₹69,540 है। अगर आपके पास इतनी बजट नहीं है तो हम आपके लिए आसान ईएमआई प्लान की जानकारी नीचे दिए हुए है।

आसान EMI Plan के साथ!

बात अगर फाइनेंस प्लान की करी जाए तो फाइनेंस प्लान के साथ इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास 7 हजार रुपये का बजट होना चाहिए। ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए 66,134 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन पर बैंक 9.7% वार्षिक दर से ब्याज लेगा। और आपको हर महीने 2,125 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...