TVS Ronin Special Edition ː फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही ऑफर्स की बौछार सी होने लगती है। आम आदमी के लिए यह फेस्टिव सीजन चांदी ही चांदी जैसा ही होता है क्योकि इस महीने वह अपने मनपसंद का सामान आसानी से खरीद सकते है।
ऐसे इस दिवाली में टीवीएस अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। आपको बता दे कि इस कंपनी ने राॅनिन (TVS Ronin) बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 1.73 लाख रूपये दी है। चले जानते है इसके बारें में।
कैसा है ! डिज़ाइन और फीचर्स
बात करें इसे डिज़ाइन की तो इसका शानदार डिज़ाइन बहुत ही अट्रैक्टिव है जो तीन रंगो में मिल जाता है ग्रे, रेड , और वाइट।
स्पेशल एडिशन रोनिन में कुछ विशेष फ़ीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे कि यूएसबी फ़ोन चार्जर और वाइजर इंजन कवर। यह बाइक उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है, जो डिज़ाइन और फ़ीचर्स की मांग करते हैं, और टीवीएस ने इसकी पूरी तरह से ध्यान दिया है।
लाजबाव ! इंजन
टीवीएस रोनिन की इंजन की बात करें तो, इसमें 225.9cc का सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन है, जो 7750 आरपीएम पर 20.1 बीएचपी पॉवर और 3750 आरपीएम पर 19.93 एनएम टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जो आपको एक बेहद आरामदायक राइड देता है।
सुरक्षा की है जबरदस्त गारंटी
इस बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस जैसी सुरक्षा फ़ीचर्स भी दिए गए हैं, जो आपकी सुरक्षा की पूरी गारंटी देते हैं।
दमदार एलईडी लाइट्स
टीवीएस ने इस बाइक में एलईडी लाइट्स का भी ध्यान रखा है, जैसे कि एलईडी राउंड हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर और एलईडी टेल लाइट। जिससे आपको रात में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम न जाए और आप सेफ तरीके से कार की राइड के मजे ले सके।