इस साल 18 हजार में घर लाएं! Yamaha R15 V4 बाइक, लोग दीवाने है इस स्पोर्टी बाइक के… जानें कीमत

By Nishu

Published on:

Yamaha R15 V4: आज हम आपके लिए बेहतरीन लुक वाली बाइक लेकर आए हैं इस बाइक के सभी लोग दीवाने हैं इस बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है आज हम आपसे Yamaha R15 V4 बाइक के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें आपको तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे आज के समय में लड़कियां भी स्पोर्टी लुक बाइक को चलाना काफी पसंद करती हैं यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इसके तगड़े फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं।

चलिए ! जान लेते हैं, Yamaha R15 V4 का इंजन 

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको पावरफुल इंजन उपलब्ध होने वाला है इसमें 150 सीसी का 4 वाल्व लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है यह इंजन 1000 rpm पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 पर 14.2 Nm की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है

Yamaha R15 V4 के फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको तगड़ी फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें डिजिटल टेकोमीटर, एलईडी पोजीशन लाइट, एलइडी टेल लाइट, एलईडी हेडलाइट, स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर पोजीशन इंटीगेटर ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Bring it home for 18 thousand this year! Yamaha R15 V4 bike, people are crazy about this sporty bike... know the price

जाने ! कौनसी – कौनसी बाइक से होगा मुकाबला

Yamaha R15 V4 धाकड़ बाइक के मुकाबले की बात करें तो इस बाइक का मुकाबला केटीएम आरसी 200, बजाज पल्सर आरएस 200 और केटीएम आरसी 125 से होने वाला है

चलिए जाने Yamaha R15 V4 की कीमत और EMI

Yamaha R15 V4 धांसू फीचर्स वाली बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.81 लाख रुपए से प्रारंभ होकर 1.86 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली में है

अगर आप इसे लोन पर लेना चाहते है तो डाउन पेमेंट 18,280 रुपये देना होगा, जिसके बाद आपको हर महीने 5,910 रुपये की EMI भरनी होगी। इस बाइक पर मिलने वाले लोन का समय 36 महीने होगा, जिस पर बैंक दी गई लोन राशि पर 8.7 इंटरेस्ट रेट से ब्याज लगेगा।

My Name is Nishu ! I'm passionate about automobile news. I have a deep understanding of the latest trends and developments in the industry, and I am skilled at writing clear and informative articles that appeal to a wide audience.