Hero Passion Xtec: भारत में बाइक्स की दुनिया में कम पैसे में भी कई ऐसी बाइक्स मिल जाती हैं, जिन्हें स्पोर्टी लुक में डिज़ाइन किया गया है। हीरो पैशन प्रो एक्सटेक भी उनमें से एक है।
इस बाइक का डिज़ाइन देखने में बहुत ही अच्छी लगती है, जो लोगों को काफी पसंद आती है। साथ ही कंपनी इसमें कई मॉडर्न फीचर्स भी देती है। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको हीरो की इस बाइक के बारे में सबकुछ बताएंगे। तो चलिए जानते हैं…
अभी नई बाइक खरीदते समय ग्राहक माइलेज पर काफी ध्यान देते हैं। इसलिए आपको बता दें कि कंपनी ये बाइक बेहतरीन माइलेज के साथ आती है और एडवांस फीचर्स होने के वजह से ये बाइक बजट सेगमेंट में एक बेस्ट ऑप्शन है।
इस बाइक को बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स में लाया गया है। जिसमें पहला कैंडी ब्लेजिंग रेड, दूसरा फोर्स सिल्वर और तीसरा पोलस्टार ब्लू कलर हैं।
113.2cc की ख़ास इंजन! 56 Kmpl की माइलेज के साथ
हीरो पैशन प्रो एक्सटेक बाइक में दमदार 113.2 सीसी का इंजन लगाया गया है और साथ ही ये एयर कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी वाला एक सिंगल-सिलेंडर इंजन है। इसकी क्षमता 9 bhp की बेहतरीन पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है।
इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो इसके पावर को मैनेज करने में काफी मदद करता है। इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो कंपनी इसमें 68.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।
Name of the Bike | Hero Passion Xtec |
माइलेज | 56 Kmpl |
इंजन | 113.2 cc |
कीमत | ₹80,687 |
Official Website | Hero.com |
मॉडर्न फीचर्स से लैस! महज 78,528 रुपये की किफायती कीमत में
कंपनी ने अपनी इस बाइक में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और सॉफ्टी सस्पेंशन सिस्टम का यूज किया है। इस बाइक में कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग और एलईडी हेडलैंप जैसे कई मॉडर्न फीचर्स भी है।
इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी की ये बाइक ₹80,687 की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में आ जाती है। इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 96,824 रुपये तक जाती है। अगर आप EMI पर Hero Passion Xtec को लेना चाहते है तो आपको 8000 का डाउन पेमेंट भरना होगा उसके बाद 88,824 रुपये के लोन अमाउंट के लिए 36 महीनो तक आपको 9.8 की दर पर 2,858 रुपये हर महीने EMI भरनी होगी।