इस दिवाली लाए ! सिर्फ 32,500 रुपये में Velev का लाजवाब इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज के साथ… जानें कीमत

By Ujjwal

Published on:

Velev Motors VEV 01: पूरे देश में खर्च से उभरने के लिए लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रयोग कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग को देखते हुए, टू-व्हीलर कंपनी सस्ते ईवी लॉन्च कर रही हैं।

Velev Motors का VEV 01 एक ऐसा ही स्कूटर है, जिसकी कीमत महज 32,500 रुपये है। यह स्कूटर एक वेरिएंट और तीन रंगों में उपलब्ध है। फीचर्स से भरपूर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़े टायर और स्टाइलिश लुक के साथ आती है।

सिंगल चार्ज में मिलेगी 80 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज!

स्टाइलिश लुक वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी टॉप स्पीड 25 Kmpl है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। यह हाई रेंज स्कूटर बेहद आरामदायक सस्पेंशन के साथ आता है। इसे शहर की सड़कों और खराब रास्तों(ऑफरोड़) दोनों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। किफायती कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से ये एक है।

Velev Motors VEV 01

1.15 Kwh की खास बैटरी! बिना लाइसेंस के चला सकेंगे इसको

Velev Motors VEV 01 में 15 Kwh की बैटरी पैक मिलती है, जो इसे हाई पावर देती है। यह स्कूटर पूरे 34 किलोग्राम का है, जिससे इसे पतले जगहों से निकालना और सड़क पर कंट्रोल और बैलेंस करना आसान हो जाता है।

इसे कोई भी चला सकता है, इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। इसमें आरामदायक सीट डिज़ाइन है उसी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वॉट की मोटर दी गई है।

Name of the ScooterVelev Motors VEV 01
रेंज80 किलोमीटर
बैटरी1.15 Kwh
कीमत32,500 रुपये
Official WebsiteVelev.com

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब

बात अगर इसकी फीचर्स की करी जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ट्रिपमीटर लगा हुआ है। इसे स्टार्ट करने के लिए पुश स्टार्ट बटन दिया गया है जिसके द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से स्टार्ट कर सकते है।

फीचर्स से भरपूर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी लाइट LED की लगी हुई है। साथ ही फ्रंट और रियर ब्रेक दोनों टायर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि कम्पनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 1 साल तक की वारंटी भी दी जाती है।

महज 32,500 रुपये की किफायती कीमत में!

बात अगर इसकी कीमत की करे तो Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की (एक्स-शोरूम) कीमत कंपनी के द्वारा 32,500 रुपये तय किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनरोड कीमत सभी शहरों में बदलती रहती है।

अगर आपके पास इतनी बजट नहीं है तो आप इसे ईएमआई प्लान के जरिए भी ले सकते हैं। उसके लिए आप अपने नजदीकी शोरूम में जा कर इसकी जानकारी ले सकते हैं।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...