मौका ! 55 हजार रूपये देकर घर लायें, Tata की यह कार, मिलेगा 26km का तगड़ा माइलेज और धांसू फीचर्स, देखें डिटेल्स

By Abhishek

Published on:

Tata Punch CNG: दोस्तों क्या आप एक कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन पैसों की तंगी वजह से आप इस सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है ! आज के इस लेख में हम आपको Tata Punch CNG को सिर्फ ₹55000 में कैसे खरीदें इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। टाटा पांच सीएनजी एक दमदार माइलेज और फीचर्स वाली कार हैl आईए जानते हैं इसके बारे में

Tata Punch CNG कर का पावरफुल इंजन

अगर बात करें Tata Punch सीएनजी के पावरफुल इंजन की तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी आती है जो 6000 आरपीएम पर 73.4 BHP की पावर और 3230 आरपीएम पर 130 NM का पिक टॉर्क जनरेट करती है। आपको बता दें कि टाटा की कार में कंपनी दावा करती है कि यह कार सीएनजी वेरिएंट में 26.99 km/kg का तगड़ा माइलेज देती है।

Tata Punch CNG

Tata Punch CNG धमाकेदार फीचर्स

बता दें कि Tata Punch CNG में कई धमाकेदार फीचर देखने को मिलते हैं। इसमें एंड्राइड ऑटो और कार प्ले सपोर्ट के साथ 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रेन रेसिंग वाइपर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वॉइस असिस्टेंट इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट आर्म्रेस्ट, USB सी टाइप चार्जर और शार्प फिन एंटीना के साथ ही ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलइडी डीआरएल और 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील देखने को मिल जाते हैं।

फीचर्सडिटेल्स
पावरफुल इंजन1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 73.4 BHP पावर, 130 NM पिक टॉर्क, 26.99 km/kg माइलेज
धमाकेदार फीचर्स7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और कार प्ले सपोर्ट, रेन रेसिंग वाइपर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वॉइस असिस्टेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट आर्म्रेस्ट, USB सी टाइप चार्जर, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलइडी डीआरएल, 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील
कीमत₹7.10 लाख – ₹9.68 लाख एक्स शोरूम
EMI प्लान₹55000 डाउन पेमेंट, 9.8% ब्याज दर, मासिक किस्त ₹15858

Tata Punch CNG की कीमत है इतनी

अगर बात करें टाटा पंच सीएनजी की कीमत की तो टाटा कंपनी ने इस कार को 7.10 लाख एक्स शोरूम से लेकर 9.68 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई एक्सटेर जैसी कार से होता है।

Tata Punch CNG EMI प्लान

टाटा पंच सीएनजी को अगर आप EMI पर खरीदने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि टाटा पंच सीएनजी के प्योर सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.10 लाख एक्स शोरूम है, और अगर आप 55000 की डाउन पेमेंट करके इसे खरीदते हैं तो आपको 9.8% ब्याज दर से अगले 5 वर्ष तक आपको मासिक किस्त 15858 रुपए की चुकानी होगी। इस प्लान की अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी टाटा के डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.