मात्र 22,141 की क़िस्त पर खरीदें ! चमचमाती ब्रांड न्यू Honda Elevate कार!धांसू माइलेज… देखें गजब फीचर्स और EMI प्लान

By Abhishek

Published on:

Honda Elevate: अगर आपका बजट कम है और आप ब्रांड नई कार लेना चाहते है तो आप Honda Elevate कार ले सकते है। हौंडा की यह कार अब आप मात्र 22,141 रूपये में अपने घर ला सकते है।

Honda Elevate में आपको 16 kmpl का धांसू माइलेज मिलता है। यह एक 5 सीटर SUV है जो सितम्बर 2023 में लॉन्च हुई थी। आज हम आपको इसके फीचर्स और EMI प्लान के बारे में बताएँगे। तो चलिए शुरू करते है –

Honda Elevate के धांसू फीचर्स

अगर बात करे इसके फीचर्स की इसमें आपको स्लीक DRLs मिलते है जो हेडलैंप क्लस्टर से जुड़े हुए है। यह कार प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आती है। इसमें आपको एक बड़ा स्क्वायर शेप में ग्रिल देखने की मिलती है। इसमें 17-inch के एलाय व्हील LED taillight और रियर में रिफ्लेक्टर मिल जाते है।

मात्र 22,141 की क़िस्त पर खरीदें ! चमचमाती ब्रांड न्यू Honda Elevate कार!धांसू माइलेज... देखें गजब फीचर्स और EMI प्लान
ParameterDetails
Car ModelHonda Elevate
Launch DateSeptember 2023
Price Range₹13.47 lakh to ₹18.93 lakh
Fuel TypePetrol
Engine1.5-liter, NA Petrol Engine
Power/Torque119bhp Power, 145Nm Torque
TransmissionSix-Speed Manual Gearbox
Mileage15.31 – 16.92 kmpl
Seating Capacity5 Seats
Color OptionsAvailable in 10 color options
EMI Plan₹3,05,324 down payment, ₹22,141 monthly installment
Loan Terms10% interest rate, 5 years loan term

यह कार 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ADAS तकनीक जैसे फीचर्स से लैस है।

Honda Elevate

Honda Elevate इंजन और माइलेज

Honda Elevate में आपको 1.5-लीटर, NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 119bhp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। हौंडा की यह कार सिक्स स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। यह कार 15.31 – 16.92 kmpl का माइलेज देती है।

Honda Elevate प्राइस और EMI प्लान

अगर बात करे इसकी कीमत की तो Honda Elevate कार चार वेरिएंट SV, V, VX, और ZX के साथ 10 रंग विकल्प में उपलब्ध है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 13.47 लाख रूपये से लेकर 18.93 लाख रूपये तक जाती है।

अगर आप इसे EMI पर लेना चाहते है तो इसके लिए आपको 3,05,324 रूपये की डाउन पेमेंट के साथ 22,141 रूपये की मासिक किश्त चुकानी होगी। इस लोन के लिए आपको 10% की ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन दिया जायेगा।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.