TVS Sport Bike: आमतौर पर ज्यादातर लोग अच्छे माइलेज के साथ बाइक को लेना पसंद करते है जिससे वो लंबा सफर किफायती कीमत में तय कर पाए, जैसा कि आप लोग बखूबी जानते हैं ऐसी बाईकों की मांग भारतीय बाजार में खूब है।
मौजुदा बाइक की कीमत काफी हद तक कम है वही कीमत के साथ – साथ आपको इसमें गजब के फीचर्स भी दिए जाते हैं TVS ने लॉन्च की है हाल ही में एक स्पोर्ट लुक वाली बाइक जिसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
महज इतनी कीमत के साथ ! TVS की ये बाइक
वही यह बाइक आपके लिए बेहतरीन और किफायती विकल्प हो सकता है, साथ ही इसकी डिजाइन और लुक आपको कीमत के मुताबिक अच्छे देखने को मिल जाते हैं। आइए अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरुम कीमत तकरीबन 64,000 रुपए है वही यह आपको ऑन रोड 75,000 की मिल जाती है।
TVS Sport का शानदार फाइनेंस प्लान !
अगर आपके पास इतना बजट नही तो आप इसे फाइनेंस पर 7000 डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं वही अब आपकी शेष राशि 68000 रुपए वो आप बैंक से लोन लेंगे और बैंक आपको यह लोन 8 – 9 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर देगी, इसकी समय अवधि 36 महीने यानी 3 साल की होगी तब तक आपको प्रत्येक महीने 2187 रुपए EMI के तौर पर देने होंगे।
अगर आप डाउन पेमेंट थोड़ा ज्यादा देना चाहते है और तब आपकी EMI यानी किस्त कितने की बनेगी यह जानने के लिए आप EMI Calculator से पता के कर सकते हैं।
और आपकी जानकारी के लिए बता दें ! लोन लेते समय आप सभी डॉक्यूमेंट को ध्यान से पढ़े, ताकि आगे आपको कोई दिक्कत ना आए।
TVS स्पोर्ट्स का शानदार इंजन !
इस बाइक में आपको 109cc का एयर कूलर सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है, चार स्पीड गियर बॉक्स और यह बाइक 10 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ आती है वही इस बाइक का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है।