Hero की यह बाइक लंबे सफर और लुक साथ ही माइलेज में लिए चर्चा का विषय बनी हुई है वही कंपनी में मौजूद बाइक को दमदार इंजन 110cc के साथ इसे मार्केट में उतारा है फिलहाल बाजार में इसके दो वेरिंटस मौजुदा है जिनमे एक ड्रम और दूसरा डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है।
Hero passion Xtec बाइक के डिजाइन की तरफ भी डाले एक नजर !
हीरो पैशन xtec में को अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ बनाया गया है जिसमें एलईडी हेडलाइट्स, क्रोम फिनिशिंग और 3D ब्रांडिंग शामिल है साथ ही एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और अन्य डिटेल्स को दिखाता है।
Hero passion Xtec का इंजन इतना दमदार साथ ही माइलेज भी खास !
पैशन एक्सटीक में 110cc का BS6 इंजन साथ आता है जो 7500 rpm पर 9 bhp की पावर और 5000 rpm पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है वही यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होता है, कंपनी का दावा है कि यह बाइक 80 kmpl से ज्यादा का माइलेज आराम से सकती है और यह Honda SP बाइक के लिए चुनौती है।
फीचर्स मॉर्डन टेक्नोलोजी के साथ !
हीरो पैशन एक्सटीक अपने सेगमेंट में ज्यादा फीचर्स वाली बाइक्स बन चुकी है क्योंकि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल-डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉलर आईडी के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे लाजवाब फीचर्स शामिल हैं।
आखिर कीमत कितनी !
दरअसल बात की जाए इसकी कीमत की तो भारत में हीरो पैशन Xtec की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹74,590 है।