अगर आप Royal Enfield Classic 350 को दिवाली के इस खास मौके पर खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए यह मौका खास होगा क्योंकि अगर आपके पास फुल पेमेंट पर नहीं बल्कि EMI पर खरीदने का सोच रहे हो तो आज मैं आपको इसके लोन डिटेल और कीमत के बारे में भी बताऊंगी और साथ ही इसके फीचर्स के बारे में ।
Royal Enfield Classic 350 के स्पेसिफिकेशन !
Royal Enfield Classic 350 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको 349.34 cc का इंजन इस बाइक में मिलता है साथ ही यह दमदार इंजन वाली बाइक आपको 41.55 किलोमीटर का माइलेज देती है।
वही इसकी मैक्सिमम पावर 6108 RPM पर 20.21 ps की है और इसकी मैक्सिमम Torque 4000 rpm 27nm का है और इसमें 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है इस रॉयल वैरिएंट को 0 से लेकर 80 किलोमीटर तक का रफ्तार में सिर्फ 9.53 सेकेंड लगते हैं।
जानें ! Royal Enfield Classic 350 ऑन रोड कीमत कितनी पड़ेगी
अगर इसकी एक्स शोरुम कीमत की बात करें तो यह ₹1,93,092 ऑन रोड कीमत है, RTO चार्ज तकरिबन ₹19,009 और इंश्योरेंस चार्ज ₹5,470 हो सकता है और इसकी दिल्ली के अंदर ऑन रोड कीमत ₹2,24,518 होगी। अगर आप किसी और राज्य में रहते हो तो वहा कीमत में फर्क हो सकता है ।
Royal Enfield Classic 350 का EMI प्लान!
अगर आप Royal Enfield Classic 350 को लोन पर लेते है तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹ 1,93,080 के मुताबित आप अगर 90% कीमत का लोन करवाते है, यानी ₹ 1,73,772 रुपए तो आपको डाउन पेमेंट के तौर पर ₹54,595 देनी होगी जिसमे आपके लोन का इंटरेस्ट रेट 9.45% होगा और लोन की अवधि 36 महीने की होगी ।
Royal Enfield Classic 350 को चलाने पर खर्च ! आखिर कितना होता है
अगर आप इस मौजूदा बाइक को प्रतिदिन 20 किलोमीटर चलाते हो तो एक महीने का खर्चा ₹1199 रहेगा और अगर आप इसे रोज 50 किलोमीटर चलाते हो तो महीने का खर्चा ₹2996 आएगा, हालांकि यह अभी की कीमतों के आधार और बताया गया है इसलिए यह लगभग आंकड़े हैं।