EMotorad TRex: भारत में आए दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर और गाड़ी लॉन्च होती है। इसका मुख्य कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड है। लेकिन आज हम आपको ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जिसमे आप शानदार फीचर्स और हाई परफॉर्मेंस के कारण भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है।
शानदार रेंज और टेक्नोलॉजी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसकी रेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 55 किमी तक है। इसके साथ ही इसमें आपको हाई परफॉर्मन्स 250w की मोटर मिल जाती है।
EMotorad TRex पर है भारी डिस्काउंट
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की अच्छी बात यह है कि इसे आप अपनी बजट में हासिल कर सकते हैं। धनतेरस के इस मौके पर, अमेजॉन पर EMotorad TRex पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इसे 24 महीने के फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते हैं, जिससे आपको हर महीने केवल ₹2675 किस्तों में चुकाना होगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शामिल
बात करें इसके मोटर की इसमें रियर हब मोटर देखने को मिल जाती है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 35 किमी की रेंज मिलती है। जिसमे 25 किमी पर ऑवर की मैक्सिमम स्पीड मिल जाती है।
वही इसकी बैटरी 36 वोल्टस मिलती है, जो ७.8 Ah पावरफुल बैटरी है। वही इसमें आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक्स मिलता है। इसमें रात के लिए आपको एलईडी लैंप देखने को मिल जाती है। 27.5 CST जैक के टायर मिल जाते है।
क्या है ! इसकी कीमत
EMotorad TREX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बात करें तो इसकी कीमत 46,999 प्राइस में आपको मिल जाएगी जो मिडिल क्लास फॅमिली के लिए काफी किफायती है।