आ गयी फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल… देती है 72km की रेंज ! देखे इसके धांसू फीचर्स, कीमत है बस इतनी

By Abhishek

Published on:

New PVY S2 E-Bike: इलेक्ट्रिक व्हीकल जल्द ही मोटर व्हीकल की जगह ले लेंगे। जैसे जैसे महंगाई बढ़ रही है पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है। यह कहा नहीं जा सकता की कब तक इसका असर रहेगा। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल ही मात्र एक सहारा है।

New PVY S2 E-Bike

PVY एक चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी है। हाल ही में इसने अपनी New PVY S2 E-Bike को लॉन्च किया था। बताया जा रहा है की यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 72km की रेंज देती है। आज हम इसके फीचर्स के बारे में आपको बताएँगे –

New PVY S2 E-Bike की कीमत

अगर बात करे New PVY S2 E-Bike की कीमत की तो यह इलेक्ट्रिक साइकिल $585 में अमेज़न और अलीएक्सप्रेस पर उपलब्ध है। अगर आप एक फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल लेना चाहते है तो यह आपके लिए किफायती साबित हो सकती है।

विशेषताएँविवरण
नामNew PVY S2 E-Bike
कंपनीPVY (चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी)
रेंजसिंगल चार्ज में 72km
कीमत$585 (अमेज़न और अलीएक्सप्रेस पर उपलब्ध)
मोटर पावर250-watt और 350 watts के वेरिएंट्स, 36V 7.5Ah बैटरी पैक
लोड क्षमता120 kg तक
वजन17 kg
सस्पेंशन और सीटड्यूल सस्पेंशन सिस्टम और अडजस्टेबल सीट
ब्रेक सिस्टममैकेनिकल डिस्क ब्रेक
टायर साइज़16 इंच

New PVY S2 E-Bike मोटर और परफॉरमेंस

New PVY S2 E-Bike foldable

New PVY S2 E-Bike में आपको पावरफुल मोटर देखने को मिल जाता है जो 250-watt और 350 watts के वेरिएंट में मिल जाता है। यह मोटर 36V 7.5Ah बैटरी पैक के साथ 72km की रेंज देता है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल 120 kg तक का अधिकतम लोड उठा सकती है।

New PVY S2 E-Bike के फीचर्स

New PVY S2 E-Bike एक फोल्डेबल बाइक है जिसे आप लाना ले जाना आसान है। यह साइकिल केवल 17 kg की है। इसमें ड्यूल सस्पेंशन सिस्टम के साथ अडजस्टेबल सीट का फीचर भी है। यह बाइक मैकेनिकल डिस्क ब्रेक के साथ आती है। इसमें इंटीग्रेटेड हेडलैंप और टेल लैंप जैसे फीचर्स है। इसमें 16 इंच के टायर दिए गए है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.


1 thought on “आ गयी फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल… देती है 72km की रेंज ! देखे इसके धांसू फीचर्स, कीमत है बस इतनी”

Comments are closed.