Yamaha R15 का खेल खत्म ! आ गयी Suzuki GSX s1000 दमदार बाइक… भारत में दी दस्तक, लोग जमकर कर रहे पसंद, जानें कीमत

By Nishu

Published on:

यदि आप बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक लेकर आए हैं जिसमें पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है और जिसे चलाने पर आप कंफर्टेबल फील करेंगे यह देखने में काफी आकर्षक है सभी लोग इसके दीवाने बने हुए हैं आज हम आपसे Suzuki GSX s1000 Bike के बारे में बात कर रहे हैं तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं

15 किलोमीटर की माइलेज के साथ आती है ये!

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 999 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन, चार स्ट्रोक, चार सिलेंडर, DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है यह इंजन 10000 rpm पर 150PS की अधिकतम पावर और 9250rpm पर 106 nm की अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 19 लीटर है और इसके माइलेज की बात करें तो यह बाइक 10 से लेकर 15 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज दे सकती है

Game over for Yamaha R15! Suzuki GSX s1000 has arrived... knocked in India, people are liking it a lot, know the price

इस बाइक के ये फीचर्स बनाते है इसे खास!

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है इसके अतिरिक्त इसमें स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर हेडलाइट, ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे इस बाइक में 810 mm की सीट का इस्तेमाल किया गया है

Name of the BikeSuzuki GSX s1000 Bike
Mileage10 kmpl/15 kmpl
Engine999cc Liquid Cold
Price12.25 lakh

आसान EMI Plan! कीमत भी किफायती

इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 12.25 लाख रखी गई है लेकिन यदि आपका बजट बहुत कम है और आप इतनी अधिक कीमत पर इस बाइक को नहीं खरीद सकते हैं तो आप EMI प्लान के माध्यम से भी इस बाइक को बहुत कम कीमत पर खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं 

और अपने सपने को पूरा कर सकते हैं जिसमें आपको बैंक के माध्यम से 10,80,000 रुपए तक का लोन मिल जाएगा जिसमें 8.5% की दर से ब्याज दर लिया जाएगा और आपको 60 महीने के लिए हर महीने ₹22158 की क़िस्त जमा करनी होगी

My Name is Nishu ! I'm passionate about automobile news. I have a deep understanding of the latest trends and developments in the industry, and I am skilled at writing clear and informative articles that appeal to a wide audience.