Toyota Urban Cruiser Premium AT: आज के दौर में हर कोई बडी गाड़ी लेना ही पसन्द करता है इसे में मार्केट में SUV वाहनों के प्रति बहुत ज्यादा मांग है देखिए ऐसे देखा जाए तो इस सैगमेंट में कई गाड़ियां मौजूद है पर फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में Toyota Urban Cruiser के Premium AT एसयूवी कार, देखिए इसे लोग मिनी फॉर्च्यूनर के नाम से भी जानते है क्योंकि यह गाड़ी दमदार परफॉर्मेंस और 18 Kmpl के माइलेज के साथ आती है, आइए जानें इसके मौजुदा फीचर्स और कीमत के बारे में
Toyota Urban Cruiser के लग्जरी फीचर्स जो AT वेरिएंट के साथ आते हैं !
देखिए इस कार में मिलने वाले फिचर्स काबिलियत तारीफ हैं इसमें 1462 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है, वही यह 103.26 bhp की पावर तथा 138 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है साथ ही बात की जाए इसके फ्यूल कैपिसिटी के बारे में तो 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो आपके लंबे सफर को आसान बनाता है अब बात आती है माइलेज की तो यह मौजूदा Toyota Urban Cruiser के Premium AT वेरिएंट तकरीबन 18 kmpl का माइलेज देती है।
दरअसल बात करें इसमें मौजूद फीचर्स ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं इसके अलावा, इसमें कुछ अन्य फीचर्स जो इसे और भी खास बनाते हैं जैसे कि कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, रूफ रेल्स और 16 इंच के अलॉय व्हील।
डिजाइन ! और लुक ठीक Mini फॉर्च्यूनर के हुबा- हूब… किफायती कीमत के साथ
टोयोटा अर्बन क्रूजर में एक बोल्ड और स्टाइलिश डिज़ाइन है। इसमें एक क्रोम ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप्स, मस्कुलर शोल्डर लाइन और रैपअराउंड टेल लैंप्स हैं। यह चार रंगों में उपलब्ध है: काइनेटिक ब्लू, सन फ्लेयर, स्पोर्टी ब्लैक और पर्ल व्हाइट।
टोयोटा अर्बन क्रूजर का इंटीरियर कंफर्ट और फीचर-लोडेड दिया जाता है इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट भी दिया गया।
मात्र 5 लाख की कीमत पर ! Toyota Urban Cruiser के Premium AT वेरिएंट को बनाए अपना
देखिए असल में इस SUV टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत ₹ 8.40 लाख से शुरू होती है और ₹ 11.39 लाख तक जाती है, हालांकि यही गाड़ी अभी cardekho.com की वेबसाइट पर यूज्ड कैटेगरी में आपको तकरीबन ₹5,00,000 में मिल जाएगी।
Cardekho वेबसाईट पर इसके फर्स्ट आर्नर में अभी तक इस कार को सिर्फ 1 लाख किलोमीटर तक ही चलाया है और ऑनर के मिताबित इस SUV में कोई भी अन्य समस्या नही है देखिए इससे अधिक जानकारी के लिए आप मौजूदा वेबसाईट पर जाकर इसके बारे में और अधिक जान सकते है इसके अलावा आप ऑनर से बात भी कर पाएंगे।
1 thought on “मस्त मौका ! सीधा आधी कीमत घर लाएं Toyota की Mini Fortuner SUV… महज इतनी कीमत पर, जानें”
Comments are closed.