टोयोटा की 7 सीटर SUV को खरीदने का बेहतरीन मौका… लोन की झंझट छोड़ें, बस इतनी कीमत पर घर लाएं ! तगड़े फीचर के साथ

By Abhishek

Published on:

Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा फोर व्हीलर कार बनाने वाली एक जानी मानी कंपनी है। टोयोटा ने पिछले साल अपनी Toyota Urban cruiser Hyryder 5 सीटर SUV को भारत में लॉन्च किया था। अब खबर आ रही है की टोयोटा जल्द ही इसका 7 सीटर वर्शन लॉन्च करने जा रही है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 में अब हमे 3 नए वेरिएंट में प्रीमियम डिज़ाइन और लुक के साथ देखने को मिल सकते है। बताया जा रहा है की इसमें 1.5L थ्री-सिलेंडर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जायगा। आइये जानते है इसके अन्य फीचर्स –

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 डिज़ाइन और लुक

अगर बात करे इसके डिज़ाइन की तो इसमें सामने की तरफ एक क्रोम फिनिश्ड बार दिया गया है जिसमे टोयोटा का लोगो देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें LED हेडलैंप और वर्टिकल LED लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 के बैक में हमे एलईडी टेल लैंप, टेलगेट, और पिछला बम्पर देखने को मिल जाता है। इसका डिज़ाइन पूरी तरह से डिज़ाइन किया जायेगा और इसके इंटीरियर में भी प्रीमियम फीचर्स दिए जायेंगे।

AspectDescription
Model Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025
Design ElementsFront: Bold chrome bar with iconic Toyota badge, hexagonal grille in black, sharp LED headlamps, vertical LED lighting system. Broad lower air intake and sculpted bonnet.
Side: Larger wheels, aggressive-looking wheel arches, tall pillars, elongated rear doors for third-row seating.
Rear: Modified LED tail lamps, tailgate, and rear bumper for a refreshed appearance.
Wheelbase2,600 mm
Engine Options– 1.5L four-cylinder K15C mild hybrid petrol engine.
– 1.5L three-cylinder strong hybrid petrol engine.
PriceRs. 15 lakh (ex-showroom).
CompetitionTata Safari, MG Hector Plus, Citroen C3 Aircross, Mahindra XUV700, and Hyundai Alcazar.

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 में मिलेगी धांसू परफॉरमेंस

बताया जा रहा है की इसमें हमे पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 में हमे दो इंजन वेरिएंट 1.5L चार-सिलेंडर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5L तीन-सिलेंडर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेंगे।

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 लॉन्च डेट और कीमत

अगर बात करे इसकी लॉन्च डेट की तो बताया जा रहा है की टोयोटा अपनी इस 7 सीटर SUV को अगले साल 2025 में भारत में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही यह लॉन्च के बाद Tata Safari, Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Citroen C3 Aircross जैसी कार्स को कड़ी टक्कर देगी। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 15 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

कार देखो वेबसाइट पर मौजूदा इस SUV को लिस्ट किया गया है वहीं इसकी कीमत ₹ 8.50 Lakh लिस्ट की गई है यह एसयूवी फर्स्ट ओनर है साथ ही साथ इसकी कंडीशन भी वेल है इसको 2021 जुलाई में रजिस्टर किया गया है इससे ज्यादा जानकारी के लिए आप cardekho वेबसाइट पर जाकर इसकी ओनर की डिटेल को भी देख सकते हैं

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.


1 thought on “टोयोटा की 7 सीटर SUV को खरीदने का बेहतरीन मौका… लोन की झंझट छोड़ें, बस इतनी कीमत पर घर लाएं ! तगड़े फीचर के साथ”

Comments are closed.