Hero की मस्त Electric Cycle एक बार के चार्ज पर 70KM की रेंज… जल्द ही देगी दस्तक, कीमत भी महज इतनी

By Abhishek

Published on:

Hero A2B Electric Cycle: जबसे इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ा है तब से भारत ही नहीं देश विदेश मे भी अब लोग इलेक्ट्रिक साइकिल खरीद रहे है। इलैक्ट्रिक साइकिल आपको बाइक जैसी सुविधा देती है और इनसे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता है। इन सब चीजों को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपनी नई इलैक्ट्रिक साइकिल Hero A2B Electric Cycle को लॉन्च कर सकती है।

Hero A2B Electric Cycle
Hero A2B Electric Cycle

बताया जा रहा है की हीरो मोटोकॉर्प की यह इलैक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर की धांसू रेंज देगी। Hero A2B इलैक्ट्रिक साइकिल में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी जाएगी। आइए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स के साथ लॉन्च डेट और कीमत के बारे में।

इस दिन लॉन्च होगी Hero A2B इलैक्ट्रिक साइकिल

अगर बात करें Hero A2B Electric Cycle लॉन्च डेट की तो हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है लेकीन कई ऑटो ब्लॉग्स का कहना है की यह इलैक्ट्रिक साइकिल 17 जुलाई 2024 को लॉन्च हो सकती है।

Hero A2B Electric Cycle की कीमत होगी बस इतनी

Hero A2B Electric Cycle को हीरो मोटोकॉर्प Avon E Scoot और Velev Motors VEV 01 जैसी इलैक्ट्रिक साइकिल की कीमत और परफॉर्मेंस को मुकाबला देने के लिए लॉन्च कर रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 35,000 रूपए हो सकती है।

Hero A2B Electric Cycle में मिलेंगे ये फीचर्स

FeatureDetails
Product NameHero A2B Electric Cycle
Expected Launch DateJuly 17, 2024
Expected PriceRs 35,000
Range on a Single Charge70 kilometers
TransmissionAutomatic and manual
Battery Capacity5.8 Ah
Charging Time4-5 hours
Top Speed45 km/h
CompetitionAvon E Scoot and Velev Motors VEV 01

अगर बात करें इसके फिचर्स की तो Hero A2B इलैक्ट्रिक साइकिल में 5.8 Ah की कैपेसिटी वाली बैटरी दी जाएगी जो इसे 70KM की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। बताया जा रहा है कि हीरो A2B इलैक्ट्रिक साइकिल की बैटरी 4-5 Hours मे फुल चार्ज हो सकती है। अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि 45km/h की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। यह इलैक्ट्रिक साइकिल शॉर्ट डिस्टेंज ट्रैवलिंग के लिए अच्छी है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.


1 thought on “Hero की मस्त Electric Cycle एक बार के चार्ज पर 70KM की रेंज… जल्द ही देगी दस्तक, कीमत भी महज इतनी”

Comments are closed.