खरीदो सिर्फ बजट में ! ₹22,402 रुपए देकर लाए ! Hero की धड़ल्ले से पसंद की जानें वाली बाइक… जानें कीमत

By Ujjwal

Published on:

हीरो मोटोकॉर्प बहुत जल्द अपनी नई बाइक लाने की तैयारी में है जिसमें आपको दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे और इस बाइक में पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण यह बाइक 160 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है इस बाइक का नाम Hero Cruiser 350 Bike है यदि आप भी बाइक खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए काफी शानदार होने वाली है तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में डिटेल से पूरी जानकारी देते हैं

35 किलोमीटर की माइलेज के साथ आती है ये!

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने इस बाइक में 350 सीसी का एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है यह इंजन 20.8 bhp @ 6100 rpm की पावर और 25.3 nm @ 4000 का टॉर्क दे सकता है इसके माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 30 किलोमीटर से लेकर 35 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है और यह 160 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है

इस बाइक के ये फीचर्स बनाते हैं इस खास!

हीरो क्रूजर 350 में क्लासिक क्रूजर लुक होने वाला है इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी लाइट, फ्यूल इंजेक्शन, एबीएस जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे इसके अतिरिक्त इसमें टर्न इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, डिजिटल डिसप्ले, डिजिटल वॉच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 3.5 इंच एलइडी डिस्पले जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं इस बाइक को तीन से चार कलर में लॉन्च किया जा सकता है

Name of the BikeHero Cruiser 350 Bike
Mileage30 kmpl/35 kmpl
Engine350cc 
Price1.5 lakh/2 lakh

किफायती कीमत व लॉन्च डेट!

हीरो क्रूजर 350 बाइक को भारतीय मार्केट में बहुत जल्द लॉन्च किया जाने वाला है और यह भारतीय मार्केट में धमाल मचाने वाली है इसे भारतीय मार्केट में 2024 में किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है इसकी कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 1.5 लाख रुपए से लेकर ₹200000 के बीच हो सकती है

आसान EMI Plan के साथ!

कई लोग ऐसे होते हैं जो कम बजट के कारण बाइक नहीं खरीद पाते हैं लेकिन हम आपके लिए बेहतरीन EMI प्लान लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप हीरो क्रूजर 350 बाइक को आसानी से खरीद सकेंगे जिसमें आपको 22402 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी बैंक के माध्यम से 6% का इंटरेस्ट रेट रहेगा इसके बाद आपको 36 महीने के लिए हर महीने 6146 की किस्त जमा करनी होगी बैंक का टोटल लोन अमाउंट ₹201618 रहेगा

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...


1 thought on “खरीदो सिर्फ बजट में ! ₹22,402 रुपए देकर लाए ! Hero की धड़ल्ले से पसंद की जानें वाली बाइक… जानें कीमत”

Comments are closed.