सस्ता होगा अब हर सफ़र ! 70 Kmpl का माइलेज, Hero की मशहूर बाइक के साथ… 2 हजार की किस्त पर लाए अपने घर

By Ujjwal

Published on:

Hero HF Deluxe: सालों से हीरो की कंपनी मार्केट में दमदार इंजन वाले बाइको को पेश करती आ रही है। और लोगो के द्वारा इन बाइको को काफी पसंद भी किया जाता है। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको इसी कंपनी की एक बाइक HF Deluxe के बारे में बताएंगे और साथ ही ये भी बताएंगे की मात्र 7,000 रूपये देकर आप इस बाइक को कैसे अपना बना सकतें हैं। तो चलिए जानते हैं..

97.2cc का पावरफुल इंजन के साथ! 70 Kmpl की माइलेज भी

HF Deluxe बाइक में कंपनी ने दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिया हैं। इसमें 4 वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन हैं। इस शानदार बाइक में 97.2 सीसी का इंजन है, जो बाइक को 8 पीएस की पावर देता है और साथ ही 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है। अब बात अगर इसकी माइलेज की करी जाए तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकता है।

सस्ता होगा अब हर सफ़र ! 70 Kmpl का माइलेज, Hero की मशहूर बाइक के साथ… 2 हजार की किस्त पर लाए अपने घर
Hero HF Deluxe

इस बाइक के तमाम फीचर्स बनाते है इसे खास!

बात अगर इस बाइक की फीचर्स की करें तो इस बाइक में सिंगल सीट दिया गया है जो आरामदायक सफर के लिए काफी सफल है। ये सभी LED लाइट्स के साथ आता है। Hero HF Deluxe में 4-स्पीड गियरबॉक्स है, जो इसे हाई परफॉरमेंस बाइक बनाता है। इसमें डिजिटल इंडिकेटर्स, स्पीडोमीटर और ईंधन गेज जैसी एडवांस्ड फीचर्स हैं। अगर किफायती कीमत में बाइक देखा जाए तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

9.6 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ!

Hero HF Deluxe में 9.6 लीटर का ईंधन टैंक है, जो लॉन्ग रूट राइड के लिए किफायती और अच्छा है। यह किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ऑप्शन के साथ आता है। बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है और कंपनी द्वारा इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील्स भी दिया गया हैं। ये बाइक कई शानदार कलर ऑप्शन के साथ आता हैं।

Name of the BikeHero HF Deluxe
इंजन 97.2cc
माइलेज 70 Kmpl
कीमत ₹68,161
Official WebsiteHero.com

इन गाड़ियों से मुकाबला

बात अगर इस बाइक की मुकाबले की करे तो Hero HF Deluxe मार्केट में Bajaj CT 100, TVS XL100, TVS Scooty Pep Plus, और Bajaj Platina 110 H-Gear को टक्कर देती है।

महज किफायती कीमत में! EMI Plan के साथ

कीमत की बात करें तो Hero HF Deluxe का टॉप वेरिएंट की कीमत शोरूम में ₹68,161 रुपये है। और अगर अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 67,689 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 7,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 2,175 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।

EMI प्लान की ये जानकारी जगह जगह पर अलग हो सकती है। आप इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए अपने शहर के नजदीकी शोरूम में जा कर पूरी डिटेल ले सकते हैं।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...