Hero Xoom 125R मचाएगा धूम ! स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ फीचर्स भी है फाडू… कीमत इतनी सही, जानें

By Abhishek

Published on:

Hero Xoom 125R: हीरो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर लॉन्च करता रहता है। हीरो मोटर्स अपनी शानदार क्वालिटी के लिए जाना जाता है। हाल ही में हुए भारत एक्सपो 2024 में हीरो के नए स्कूटर Hero Xoom 125R को देखे गया।

यह स्कूटर अपने स्पोर्टी डिज़ाइन के चलते काफी चर्चा में बना हुआ है। बताया जा रहा है की Hero Xoom 125R में TVS Ntorq 125 को टक्कर देने वाला धांसू इंजन दिया गया है। आइये जानते है इसके फीचर्स –

Hero Xoom 125R का इंजन

अगर बात करे Hero Xoom 125R के इंजन की तो बताया जा रहा है की इसमें 124.6cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 9.4bhp की पावर और 6,000rpm पर 10.16Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है।

Hero Xoom 125R का स्पोर्टी डिज़ाइन

बताया जा रहा है की Hero Xoom 125R स्कूटर 14 इंच के एलाय व्हील के साथ आता है। इसका कुल वजन 120kg है। इसके पूरे बॉडीवर्क में शार्प कट स्टाइलिंग इसकी बड़ी खूबियों में से एक है।

Hero Xoom 125R के फीचर्स

फिचर्स डिटेल
इंजन124.6cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर
पावर7,500rpm पर 9.4bhp
टॉर्क6,000rpm पर 10.16Nm
व्हील आकार14 इंच
वजन120kg
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरहाँ
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक
ब्रेकडिस्क ब्रेक (दोनों पहियों में)
कीमतशुरुआती कीमत: 1 लाख रुपये
लॉन्च तिथिमार्च 2024
मुकाबलाNtorq Race XP

अगर बात करे Hero Xoom 125R के फीचर्स की तो बताया जा रहा है की इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके स्टाइलिश बॉडीवर्क के नीचे एक टेलीस्कोपिक फोर्क और एक मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा। इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Hero Xoom 125R की कीमत और लॉन्च डेट

अगर बात करे Hero Xoom 125R की कीमत की तो यह स्कूटर भारतीय बाजार में 1 लाख रूपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च होगा। भारतीय बाजार में Hero Xoom 125R स्कूटर मार्च 2024 तक लॉन्च हो जायगा और आप इसे अपने नजदीकी डीलर से खरीद सकते है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Ntorq Race XP से होने वाला है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.