लॉन्च हुई ! हीरो की Hero Xtreme 125R बाइक… 125 सीसी सेगमेंट के साथ, किलर लुक भी जानें कीमत महज इतनी

By Abhishek

Published on:

Hero Xtreme 125R: बाइक्स की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हीरो मोटर्स ने अपनी एक और बाइक बाजार में पेश कर दी है। 125 सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखने के लिए हीरो मोटर्स ने Hero Xtreme 125R को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक अपने किलर लुक के लिए काफी चर्चा में है।

लॉन्च हुई ! हीरो की Hero Xtreme 125R बाइक… 125 सीसी सेगमेंट के साथ, किलर लुक भी जानें कीमत महज इतनी

Hero Xtreme 125R एक स्पोर्ट बाइक है जो 2024 में ही लांच हुई है। इसमें 124.7 cc का इंजन दिया गया है। यह बाइक 66 kmpl का माइलेज देती है। कंपनी ने इसको दो वेरिएंट IBS और Single Channel ABS में लॉन्च किया है। आज हम इसके फीचर्स और कीमत के साथ EMI प्लान के बारे में बात करेंगे।

Hero Xtreme 125R इंजन

Hero Xtreme 125R में हीरो मोटर्स ने 124.7cc का बीएस6 एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन दिया है। यह इंजन 10.5 Nm @ 6000 rpm का टॉर्क और 11.4 bhp की पावर उतपन्न करने में सक्षम है। इसके इंजन को 5 Speed Manual गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 10 लीटर की कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक दी गयी है।

AttributeDetails
ModelHero Xtreme 125R
Variants1. Xtreme 125R IBS
2. Xtreme 125R Single Channel ABS
Price (On-road, Delhi)1. Xtreme 125R IBS: Rs. 1,10,520
2. Xtreme 125R ABS: Rs. 1,15,466
ColorsFirestorm Red, Cobalt Blue, Stallion Black
Engine124.7cc BS6, single-cylinder, air-cooled
Power11.4 bhp
Torque10.5 Nm
TransmissionFive-speed gearbox
BrakesFront disc, rear drum
SuspensionFront: 37mm telescopic forks, Rear: Monoshock
Weight136 kg
Fuel Tank Capacity10 liters
Design HighlightsSporty design with a low-slung full-LED headlamp, Buff fuel tank and rear section, Split-seat setup
FeaturesFull-LED lighting, LCD screen with Bluetooth connectivity, Hazard lamps, ABS and a combined braking system
CompetitorsTVS Raider 125

Hero Xtreme 125R के सेफ्टी फीचर्स

अगर बात करे Hero Xtreme 125R के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए है। इसके साथ ही यह बाइक एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इसमें सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स भी दिए गए है। यह बाइक में ABS और CBS के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स भी दिए गए है।

Hero Xtreme 125R का धांसू डिज़ाइन

Hero Xtreme 125R Price in india

Hero Xtreme 125R बाइक मोर्डेन डिज़ाइन के साथ आती है इसमें एलईडी हेडलैम्प दिया गया है जो बिलकुल Xtreme 200S जैसा है। इसमें स्प्लिट-सीट सेटअप दिया गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक दिया गया है।

Hero Xtreme 125R कीमत और EMI प्लान

अगर बात करे इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 1,10,520 से लेकर 1,15,466 रूपये तक जाती है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर के तहत आप इस बाइक को मात्र ₹ 3,791 रूपये की मासिक क़िस्त चुकाकर खरीद सकते है। इस EMI प्लान के तहत यह बाइक खरीदने के लिए आपको ₹5,526 रूपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद अगले 36 महीनो के लिए आपको हर महीने ₹ 3,791 की किश्त चुकानी होगी। यह लोन आपको 10% के सालाना इंटरेस्ट रेट पर दिया जायगा।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.