Honda WRV iVTEC VX: अगर आप भी सोच रहे है ! SUV कार लेने के बारे में और आपको समझ नही आ रहा कि कौनसा विकल्प आपके लिए बिल्कुल ठीक होगा, कम बजट में दमदार और लुक में शानदार दिखने वाली एसयूवी के बारे में जानेंगे, Honda के द्वारा पेश की गई WRV iVTEC VX एसयूवी कार, आइए जानें
Honda WRV iVTEC VX में मिलेंगे ये लाजवाब फीचर्स
बात की जाए, फीचर्स की तो इस मौजुदा कार Honda WRV iVTEC VX में आपको 1199 cc वाला 4 सिलेंडर दमदार पेट्रोल इंजन दिया जाता है वही इसके पावर की बात करें तो ये 110 NM का टॉर्क तथा 88.7 bhp की पावर जेनरेट करता है। यह एसयूवी 5 सीटर और साथ ही मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसकी फ्यूल कैप्सिटी की बात करें तो इसमें 40 लीटर तक डलवा सकते हैं। बात की जाए इसके माइलेज की तो यह 17.5 Kmpl का माइलेज देती है।
कीमत कम होने के बावजूद भी दिए गए है भरपूर फीचर्स इस मौजुदा कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशनर, हीटर, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, कप होल्डर और एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सीट हेड रेस्ट, नेविगेशन सिस्टम, वॉइस कमांड, लेने चेंज इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
सेफ़्टी फीचर्स भी लाजबाब
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक, साइड सेफ्टी लॉक, सेंटर लॉकिंग, सीट बेल्ट के साथ सीट बेल्ट वार्निंग, फ्रंट तथा साइड इंपैक्ट में बीम्स, एडजेस्टेबल सीट्स, कुल दो एयरबैग, क्रैश सेंसर, रियर कैमरा के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
3.5 लाख में घर लाएं ! Honda की ये SUV
दरअसल हम इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो तकरीबन 9.25 लाख है फिलहाल इसमें थोडा बहुत उतार चढ़ाव हो सकता है, वही अगर cardekho.com पर यूज्ड कार खरीदते है तो आपको सिर्फ 3.5 लाख़ रुपए में मिल जाएगी। और ज्यादा जानकारी के लिए सेलर से संपर्क करके मौजूदा गाड़ी की डील को पूरा कर सकते हैं।