लंबे इंतजार के बाद Hyundai मोटर्स ने अपनी नई Hyundai Creta बाजार में लॉन्च कर दी है। आपको बता दें कि इस एसयूवी का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हुंडई मोटर्स ने अपनी एसयूवी को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में लॉन्च किया है। Hyundai Creta के डिजाइन में कंपनी ने कई अपडेट किए हैं। बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें ADAS जोड़ा गया है और इसके फीचर्स को भी कंपनी ने अपडेट किया है। हुंडई क्रेटा का लुक कंपनी की ग्लोब एसयूवी से प्रेरित है। कंपनी ने इसके लोटस डिजाइन को और अपडेट किया है। जो देखने में काफी आकर्षक लगता है
Hyundai creta के तमाम फीचर्स
कंपनी की नई एसयूवी हुंडई क्रेटा मैं टचस्क्रीन डिसप्ले सेटअप और पूरी तरह से डिजिटल इंट्रूमेंट कॉन्सेल लगाया गया है। इसके पैनलों मैं भी काफी बदलाव किए गए है इस एसयूवी में कंपनी 70 से जादा कंडेक्ट कार फंक्शन, पावर्ड सीटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए। सेफ्टी के लिएं इसमें 6 एयरबैग्स, ट्रेक्शन कंट्रोल , एबियस , पार्किंग कैमरा और 19 फंक्शन के साथ लेवल 2 ADAS के फीचर्स भी कंपनी ने दिया है।
Hyundai creta 2024 का कमाल इंजन
हुंडई क्रेटा 3 इंजन के विकल्प दिए गए हैं जिसमे पहला इंजन 1.5 लीटर नेचरली पेट्रोल दूसरा इंजन 1.5 डीजल और तीसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। इसके पहले और दूसरे इंजन की क्षमता एक सम्मान 113bhp की पावर प्रोड्यूस करने की है। वही बात करें इसकी तीसरी इंजन की तो इसकी तीसरी इंजन की क्षमता 158bhp की पावर प्रोड्यूस करने की है बात करें इस एसयूवी के गियरबॉक्स के विकल्पों की तो कंपनी मैन्युअल, ऑटोमेटिक, सीवीटी, डीसीटी, और एक क्लॉचलेस गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है।
Hyundai creta 2024 का EMI प्लान !
अगर हुंडई क्रेटा 2024 की EMI और डाउन पेमेंट की बात करें तो आपको बता दें कि इसकी लोन राशि लगभग 11,49439 रुपये है। आप इसे 128000 रुपये की डाउन पेमेंट और 60 महीने के लिए 9.8% ब्याज दर पर 23280 रुपये देकर अपना बना सकते हैं।