भारी बचत का शानदार मौका ! CNG Hyundai i10 अब लाए 80 हजार में… काफी आसान EMI के साथ

By Shikha

Published on:

आपको बता दे कि Hyundai ने इस नई CNG कार को 7,68,300 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, जो कि उसकी आकर्षक लुक के साथ बहुत ही एडवांस फीचर्स के साथ नजर आएगी।

Name Of The Car Hyundai Grand i10
इंजन 1197cc
माइलेज 20.70 किलोमीटर प्रति लीटर
मॉडल CNG
पावर65.39 – 81.86 बीएचपी
कीमत 7,68,300 रुपये

शानदार फीचर्स भी है शामिल

इस कार की के एक्सटेरियर में अपर ग्रिल और बंपर को फिर से डिज़ाइन किया गया है। कार के साइड में 14 इंच के अलॉय व्हील देकर बदलाव को यहीं तक सीमित कर दिया गया है। वही रियर की बात करें तो एक ब्लैक कलर में नया बंपर दिया गया है। बंपर में अब आपको सर्कुलर रिफ्लेक्टर भी दिए जा रहे हैं।

अंदर से कार का केबिन काफी प्रीमियम दिखाई पड़ता है इसके साथ ही इसमें ड्यूअल टोन थीम,डैशबोर्ड पर एसी वैंट, इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शन बटन के साथ थ्री स्पोक स्टेयरिंग व्हील और उंचाई पर माउंट किया गया गियर शिफ्ट मिलते हैं। कार में लगा सैंटर कंसोल पहले की ही तरह है मगर इसमें दो नए फीचर को जोड़ा गया है। इसमें अब आपको 7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले और पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया जा रहा है।

क्या है ! इसका फाइनेंस प्लान

बात करें इस कार की फाइनेंस प्लान की तो कंपनी ने इस गाड़ी को आपके लिए और भी आकर्षक बनाने के लिए एक शानदार फाइनेंस प्लान प्रदान किया है। जिसमे Hyundai Grand i10 पर 9.8% की ब्याज दर के साथ 7,95,560 रुपये का लोन आपको मिल सकता है। इस प्लान के तहत, आप महीने के 16,825 रुपये की ईएमआई देकर इस कार को अपने घर ला सकते है अब आप इसे 80,000 हजार डाउन पेमेंट के साथ भी खरीद सकते हैं यह बैंक के अनुसार अलग अलग हो सकता है।

इंजन और माइलेज

Hyundai Grand i10 की बात करें तो यह न केवल आकर्षक है बल्कि इसमें दमदार इंजन भी है। इसमें 1197cc का 4 सिलेंडर इंजन है जो 6000 आरपीएम पर 67.72 पीएस की पावर और 4000 आरपीएम पर 95.2 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है और यह 20.70 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज प्रदान करती है।

DIVY EV Sub-Editor
Shikha singare is a seasoned writer with a passion for automobiles. She brings his expertise and skill set to the auto section, providing readers with the latest news and insights on cars and bikes.