IVoomi Discount Offer: कम्पनी बढ़े त्यौहार या अवसर पर अकसर बेहतरीन डिस्काउंट या ऑफर पेश करती है अब चाहे वो भले कोई भी इंड्रस्टी हो वही इस बार IVoomi ने दिया धाकड़ डिस्काउंट ऑफर और जो मौका आपको फिर से न भी मिले इसलिए जानें आखिर कितना डिस्काउंट आइए जानें !
कब तक सीमित रहेगा ! ये ऑफर, जानें
देखिए यह ऑफर 26 जनवरी से शुरू हो चुका है और यह इस महीने की आखिरी तारीख तक मौजूद रहेगा यानी 31st जनवरी तक इसका मतलब यह कि लिमिटेड ऑफर है।
इन मौजूदा ! दो मॉडलों पर मिल रही, गजब की छूट
आइए जानें, IVoomi के द्वारा पेश किए गए, इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनके फिलहाल दो ही वैरिएंट मौजूद है Jeet X और दूसरा S1 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने हाल ही में इन दोनो पर ऑफर का एलान किया है अब बात आती है आखिर कितनी छूट मिल रही है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ₹20,000 तक की शानदार छूट दी जा रही है।
इस ऑफर के चलते इस स्कूटर को खरीदते है तो आपको एक्स शोरूम कीमत से तकरीबन ₹20,000 तक का डिस्काउंट लेने का मौका न चुके। जब इस डिस्काउंट पर इसे खरीदते है तो इसकी कीमत तकरीबन ₹82,999 होगी।
ये स्कूटर इतने खास क्यों ? जानें
इन स्कूटर में आपको बेहतरीन रेंज के साथ टॉप स्पीड भी गजब दी जाती है तो आपको इसके मामले में कोई फिकर करने की जरुरत नही है बढ़ती मांग को देखते हुए इसमें मॉर्डन फीचर्स भी दिए गए है।