सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार ! KIA ने मार्केट में मचाया तहलका… 528Km रेंज, 40 मिनट में हो जाती है चार्ज, जानें कीमत

By Nishu

Published on:

आज के दौर में हर कंपनी हर एक दूसरी कंपनी से होड़ में लगी है इसी बीच फोर व्हीलर सेगमेंट में KIA ने एक बेहतरीन कार पेश की है, फिलहाल यह कर इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, सीएनजी वेरिएंट के साथ मौजूद है KIA अक्सर बेहतरीन अपडेट के साथ कर को पेश करती है इसी बीच किया ने हाल ही में kia ev6 को मार्केट में उतारा है इसके लुक और मौजूदा मॉडर्न फीचर्स को देखकर लगता है ग्राहकों को काफी पसंद आने वाली है

दरअसल, इस कर का लुक शार्प के साथ इस इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है अगर हम इसके बुकिंग की बात करें अभी तक 400 यूनिट बुक की जा चुकी है, कंपनी ने इसके लुक को लेकर काफी ताबड़तोड़ मेहनत की है, साथ ही इसके फ्रंट डिजाइन की बात करें तो उसमें  टाइगर नोस ग्रिल, एलईडी हेड लाईट और टेल लाईट, टर्न इंडीगेटर वही एलॉय व्हील और भी खूब बनाते हैं, इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इस कार को फिलहाल पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है

528 किलोमीटर की रेंज ! 40 मिनट में हो जाती है चार्ज… फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

देखिए अक्सर लोग, कार के माइलेज को देखकर खरीदते हैं, वहीं इसकी माइलेज की बात की जाए तो यह कार को एक बार चार्ज करने के बाद 528 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है, वहीं बात करें इसकी बैटरी कैपेसिटी की तो इसमें 77.4 Kwh की बैटरी दी गई है देखिए चार्जिंग को लेकर काफी लोगों के मन में सवाल रहता है आईए जानते हैं इस कर को 80% चार्ज करने के लिए आपको तकरीबन 40 मिनट तक का समय लगता है

भरपूर फीचर्स के साथ आती है ! यह इलेक्ट्रिक कर

अगर हम बात करें इसके मॉडर्न फीचर्स के बारे में तो इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं जिनमें ADAS (Advanced Driver Assistance System), वायरलेस सॉफ्टवेयर अपडेट, और V2L (Vehicle to Load) चार्जिंग है

सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार ! KIA ने मार्केट में मचाया तहलका... 528Km रेंज, 40 मिनट में हो जाती है चार्ज, जानें कीमत

इंटीरियर ! इतना बड़ा की बड़ी फैमिली भी आसानी से कर सकती है… सफर

इंटीरियर को लोग को लेकर काफी लोगों के मन में जगह का सवाल रहता है उसी को ध्यान में रखते हुए इसमें बैठने के लिए काफी जगह है। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिए गए हैं

Kia EV6 सेफ्टी फीचर्स मैं भी है ! आगे

सेफ्टी फीचर को ध्यान में रखते हुए Kia EV6 में कई सुरक्षा फीचर्स को जोड़ा गया है, जैसे कि 8 एयरबैग, ABS, EBD, और ESC। शामिल है

वारंटी और कीमत !

यह मौजूदा कार आपको 3 साल या फिर 1 लाख किलोमीटर तक की गारंटी देती है वहीं इसकी मोटर की वारंटी 8 साल तक दी जाती है !

kia EV6 की एक्स-शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये से शुरू होकर 64.95 लाख रुपये तक जाती है वही किआ EV6 के टॉप वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 75.34 लाख रुपये तय की गयी है

My Name is Nishu ! I'm passionate about automobile news. I have a deep understanding of the latest trends and developments in the industry, and I am skilled at writing clear and informative articles that appeal to a wide audience.