जल्द लॉन्च होगी ! Lambretta की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 120 km का रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

By Ujjwal

Published on:

Lambretta G-Special: भारत में ज्यादातर पैरेंट चाहते है की अपने बच्चो के लिए बाइक न लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर ही ले लिया जाए। और आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर उन लड़कियों का डिमांड हैं, जो कॉलेज स्टूडेंट है या जो जॉब करने जाती हैं। इसी बीच कंपनी एक न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का प्लान बना रही हैं जिसका नाम Lambretta G-Special हैं। तो इस पोस्ट में हम आपको Lambretta G-Special इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सब कुछ बताएंगे..

Ather 450 जैसी गाड़ियों से मुकाबला !

Lambretta G-Special ई-स्कूटर मार्केट में लॉन्च होने के बाद सीधे तौर पर Ather 450 के साथ मुकाबला हो सकता हैं। क्युकी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही शानदार रेंज के साथ मार्केट में आने वाली हैं। जो आपको सस्ती बजट के अंदर मिल जायेगी।

4.6 Kwh की शानदार बैटरी! 120 Km की रेंज के साथ

बात अगर Lambretta G-Special ई-स्कूटर के बैटरी की करे तो इसमें एक 4.6kWh की शानदार बैटरी है। यह बैटरी एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती हैं। इसके साथ ही, स्कूटर में 11kW की पीक पावर वाली मोटर भी है, जो स्पोर्ट्स मोड पर स्कूटर को 110 kmph की मैक्सिमम गति तक पहुंचाती है।

Lambretta G-Special
Name of the Electric ScooterLambretta G-Special
रेंज  120 Km
बैटरी4.6 Kwh
कीमत 1.25 लाख रुपए
Official WebsiteLambretta.com

मॉडर्न फीचर्स भी है शामिल!

बात अगर इसके फीचर्स की करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बहुत ही मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो इस स्कूटर को एक प्रीमियम लुक देते हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12-इंच के पीछे के टायर, साथ ही इसमें सभी LED लाइट, LED हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट कीलेस एंट्री, LED हेडलैंप, और टेल लैंप, ABS के साथ डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ऑटो बूट ओपनर, और USB पोर्ट जैसे कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं।

कब होगी लॉन्च! महज किफायती कीमत में EMI प्लान भी

बता दे आपको की यह स्कूटर दिसंबर में लॉन्च हो जायेगी। अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 1.25 लाख रुपए रखा हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.8% सालाना ब्याज की दर से 1,12,500 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 12,500 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 3,551 रुपए का EMI भरना पड़ेगा। यह जानकारी 91 WHEELS वेबसाइट से ली गई हैं।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...