महिंदा का खेल ख़त्म ! Tata Harrier इलेक्ट्रिक जल्द होगी लॉन्च… धांसू फीचर्स के साथ कीमत होगी बस इतनी

By Abhishek

Published on:

Tata Harrier EV: टाटा नेक्सॉन के बाद अब टाटा Tata Harrier EV को लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। हाल ही में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में टाटा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल Tata Harrier EV को पेश किया।

बताया जा रहा है की टाटा इस इलेक्ट्रिक कार को अक्टूबर 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगा। यह कार 500km की रेंज सिंगल चार्ज पर देती है। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत –

Tata Harrier EV के धांसू फीचर्स

अगर बात करे इसके फीचर्स की तो बताया जा रहा है की Tata Harrier EV में हमे 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जायगा। इसमें ड्यूल जोन आटोमेटिक AC, हवादार सीटें, 6 पावर ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

पॉइंटविवरण
लॉन्च डेटअक्टूबर 2024 (संभावित)
रेंज (सिंगल चार्ज)500km
इंफोटेनमेंट स्क्रीन12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
ड्राइवर डिस्प्ले10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
एयर कंडीशनिंगड्यूल जोन आटोमेटिक AC
फीचर्सहवादार सीटें, 6 पावर ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ
मोटर सेटअपOMEGA Arc पर बेस्ड ड्यूल मोटर सेटअप
रेंज और बैटरीसिंगल चार्ज में 500km रेंज (बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स उपलब्ध नहीं)
सुरक्षा फीचर्सADAS, ABS, ESP, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, 7 एयर बैग
कीमत22.00 लाख रूपये से लेकर 25.00 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के बीच
मुकाबलाMahindra XUV.e8 और MG ZS EV के साथ

Tata Harrier EV मोटर और परफॉरमेंस

बताया जा रहा है की Tata Harrier EV में हमे OMEGA Arc पर बेस्ड ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है। अभी तक इसके बैटरी और चार्जिंग के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है की यह कार सिंगल चार्ज में 500km की रेंज देगी।

Tata Harrier EV सेफ्टी फीचर्स

Tata Harrier EV में हमे ADAS (Advance driver Assistance System) के साथ ABS जैसे फीचर्स दिए जायेंगे। यह कार ESP (electronic stability program), 360-डिग्री कैमरा, TPMS (tyre pressure monitoring system) के साथ 7 एयर बैग दिए जायेंगे। यह कार अभी तक NCAP रेटिंग के लिए टेस्ट नहीं की गयी है।

Tata Harrier EV कीमत और लॉन्च डेट

अगर बात करे इसके कीमत की बताया जा रहा है की यह कार भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद Mahindra XUV.e8 और MG ZS EV जैसी कार से मुकाबला करेगी। इसकी कीमत 22.00 लाख रूपये से लेकर 25.00 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के बीच रह सकती है। यह कार भारतीय बाजार में इस साल अक्टूबर के महीने में लॉन्च हो सकती है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.