दिवाली धमाका ! Mahindra Bolero के साथ अपने घर लायें खुशियाँ, एक दफा नज़र जरुर डालें…. महज इतनी कीमत में ले आए

By Ujjwal

Published on:

Mahindra Bolero: बता दे आपको की Mahindra आज की नही बल्कि काफी पुरानी और बहुत फेमस कंपनी हैं। जो की आज भारतीय मार्केट में छाई हुई है। आज इसका मुकाबला कोई भी कंपनी नहीं कर सकती हैं। हाल ही में महिंद्रा ने अपनी बोलेरो को मार्केट में उतारा है। जो लोग को काफी आकर्षित कर रही हैं क्योंकि ये बहुत ही स्टाइलिश लुक में हैं, साथ ही आपके बजट के अंदर आ जायेगी तो इस पोस्ट में हम आपको इस Bolero के फीचर्स, कीमत और इसके EMI plan के बारे में सब कुछ बताएंगे…

मॉर्डन फीचर्स के साथ!

जैसा कि आप सब जानते है की Mahindra बहुत ही जबरदस्त फीचर्स के साथ अपनी गाड़ी मार्केट में लॉन्च करती हैं। बात अगर Bolero के फीचर्स की करे तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL, LED टेललाइट, मल्टी स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑडियो कंट्रोल के साथ, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, फोलो मी हेडलैंप, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल लैंप, जैसी फीचर्स दिया गया है।

दिवाली धमाका ! Mahindra Bolero के साथ अपने घर लायें खुशियाँ, एक दफा नज़र जरुर डालें…. महज इतनी कीमत में ले आए
Mahindra Bolero

राइडर के सुरक्षा के साथ!

Mahindra अपने राइडर को काफी सुरक्षा देती हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें डुअल एयरबैग, ABS, पैनिक ब्रेक इंडिकेशन, इमरजेंसी कॉल, एंटी थेफ्ट अलार्म, हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइजर जैसी फीचर्स है। जो राइडर को सुरक्षित रखती हैं।

Name of the SUVMahindra Bolero
माइलेज 17 kmpl
इंजन 1493 cc
कीमत ₹9.79 लाख
Official WebsiteMahindra.com

1493 cc का डीजल इंजन के साथ! 17 kmpl का शानदार माइलेज भी

अब इसके इंजन की बात करे तो इसमें कंपनी की तरफ से 1493 cc का डीजल इंजन है, जो 3750 RPM पर 140 BHP की पावर और 1500 RPM पर 320 न्यूटन-मीटर की टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है, साथ ही ये 17 kmpl का शानदार देती हैं।

कीमत महज इतनी! EMI Plan

अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 9.79 लाख रुपए से 10.80 लाख रुपए तक रखा हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.8% सालाना ब्याज की दर से 10,03,009 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 1,11,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 32,270 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...