Mahindra का नया धमाका ! मिलेगा ज्यादा माइलेज… सफर होगा और भी सस्ता और आसान, जानें कीमत

By Abhishek

Published on:

Mahindra XUV300 Flex Fuel: पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है जिसके चलते या तो लोग इलेक्ट्रिक वहां खरीद रहे है यह फिर Flex Fuel पर चलने वाली गाड़ियों की और रुख कर रहे है। महिंद्रा ने दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी Mahindra XUV300 का फ्लेक्सी फ्यूल वर्शन पेश किया है। आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में –

Mahindra XUV300 Flex Fuel का इंजन और परफॉरमेंस

अगर बात Mahindra XUV300 Flex Fuel के इंजन की तो यह कार 1.2-लीटर के इनलाइन तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है। बताया जा रहा है की यह 109bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनेरेट करती है। इसमें  E20 से E85 की ब्लेंडिंग कैपेसिटी है।

Mahindra XUV300 Flex Fuel के फीचर्स

Mahindra XUV300 Flex Fuel

बताया जा रहा है की इसमें सेफ्टी के लिए ABS, ADAS जैसे फीचर्स दिए जायेंगे। यह कार 6 एयर बैग, Front पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, सभी 4 पहियों में डिस्क ब्रेक, ISOFIX/चाइल्ड सीट एंकर, पैनिक ब्रेकिंग सिग्नल जैसे फीचर्स से भरी हुई है।

विशेषताएँविवरण
गाड़ी का नामMahindra XUV300 Flex Fuel
इंजन1.2-लीटर इनलाइन तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
पावर और टॉर्क109bhp पावर और 200Nm टॉर्क
ईंधन विकल्पFlex Fuel – E20 से E85 तक की ब्लेंडिंग कैपेसिटी
सुरक्षा फीचर्सABS, ADAS, 6 एयर बैग, Front पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिस्क ब्रेक, ISOFIX/चाइल्ड सीट एंकर, पैनिक ब्रेकिंग सिग्नल
लॉन्च डेट2025 के शुरुआत तक
कीमत10 लाख रुपये

Mahindra XUV300 Flex Fuel कीमत और लॉन्च डेट

अगर बात करे Mahindra XUV300 Flex Fuel की लॉन्च डेट की तो बताया जा रहा है 2025 के शुरुआत तक इसकी प्रोडक्शन शुरू कर दी जाएगी। इसकी कीमत इसके मौजूदा वरिएंट से थोड़ी ज्यादा रह सकती है। बताया जा रहा है की इसकी कीमत 10 लाख रूपये के आसपास होगी।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.