दिवाली ऑफर! लल्लनटॉप कार अब शानदार डिस्काउंट के साथ…. कीमत महज इतनी

By Ujjwal

Published on:

Maruti Diwali offer 2023: मारुति सुजुकी इस त्योहार अपनी सभी गाड़ियों पर शानदार ऑफर मार्केट में पेश कर रही हैं। जिसमे मारुति की गाड़ियों की खरीद पर बड़ी छूट मिल रही है। धनतेरस के शुभ अवसर पर मारुति अपनी 6 गाड़ियों पर शानदार छूट देने की घोषणा की है। जिसमें मारुति अल्टो K10, एस्प्रेसो, स्विफ्ट, वेगनर, और सिलेरियो शामिल हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं..

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति ऑल्टो K10 सबसे सस्ती हैचबैक मॉडल के रूप में उपलब्ध है, जिस पर 57,000 रुपए की बचत का अवसर है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 3.99 लाख रुपए से शुरू होकर 5.96 लाख रुपए के आसपास है।यह ऑल्टो K10 4 वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.0 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन होता है, जो 67 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और 89 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, साथ ही यह आपको 33.85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti WagonR

मारुति वेगनर एक एंट्री-लेवल हैचबैक है और यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। इस गाड़ी पर 56,000 रुपए की छूट कंपनी कि तरफ से दी जा रही है, जबकि इस छूट के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। वेगनर की कीमत भारतीय बाजार में 5.54 लाख रुपए से 7.42 लाख रुपए के बीच है। जब आप एक्स शोरूम पर जाते हैं, तो यह गाड़ी चार वेरिएंट्स के साथ आठ कलर ऑप्शन में मौजूद है और इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस भी होता है।

Maruti WagonR

Maruti Celerio

इस दिवाली पर, मारुति सेलेरियो पर 51,000 रुपए की शानदार छूट है। सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपए से शुरू होकर 7.4 लाख रुपए तक है। यह गाड़ी चार वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन के साथ मौजूद है, और इसमें एक 313 लीटर की बड़ी बूट स्पेस भी है। अगर आप इस दिवाली इस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो यह यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Maruti Celerio

Maruti Suzuki Swift

मारुति स्विफ्ट कंपनी एक धमाकेदार ऑफर ले कार आई हैं। जिसमें 42,000 रुपए की छूट दी जा रही है। स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होकर 9.02 लाख रुपए तक है। सुजुकी स्विफ्ट को 9 कलर ऑप्शन के साथ 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके पास 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 90 बीएचपी की पावर और 113 एनएम के टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के मिलता है। यह वाहन CNG में भी है।

Maruti Suzuki Swift

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...