MG Comet EV: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाईक और कार के बढ़ती डिमांड को देख कर बहुत सारे ऑटोमोबाइल कंपनिया अपनी अपनी कार और बाइक को लॉन्च कर रही हैं। इसके साथ ही MG motors ने अपनी मॉर्डन फीचर्स से लैस कार को लॉन्च कर दिया है। जिसे बहुत ही कम क़ीमत पर आप अपने घर ला सकते हैं। साथ ही आप इस कार को 519 रुपए के खर्च में महीने भर लगभग 6,900 किलोमीटर आसानी से चला सकते हैं। तो आइए इस पोस्ट के द्वारा जानते हैं कि इसकी फीचर्स और बैटरी की क्या खासियत हैं..
सिंगल चार्ज में मिलेगी 230 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज!
अब अगर बात MG motors द्वारा लॉन्च की गई कार MG Comet EV के बैटरी कि करी जाए तो इस MG Comet EV कार में IP67 रेटिंग और प्रिज्मैटिक सेल के साथ 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर कंपनी का दावा है कि यह 230 किलोमीटर तक चला सकती है। इसके साथ ही मोटर 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम पिक टार्क जेनरेट करता है, और कॉमेट ईवी को 3.3 kW चार्जर की मदद से घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके महीना भर का चार्जिंग कॉस्ट 519 रूपया लगता हैं।
इसके लुक और फीचर्स बनाते हैं! इसे बहुत खुब
अब अगर बात इसकी फीचर्स की करे तो MG Comet EV की लंबाई 3 मीटर से कम है, लेकिन केबिन स्पेस बड़ा है। इसमें दो बड़े दरवाजे, कनेक्टिंग एलईइडी डीआरएल के साथ ही एलईडी हेडलैंप, कनेक्टिंग टेललैंप्स, चार्जिंग पोर्ट, ग्रिल्स, टर्न इंडिकेटर्स, रियर सीट पर बैठे पैसेंजर्स को बाहर देखने के लिए ट्रांसपैरेंट ग्लास, स्टीरियरिंग व्हील, 10.25 इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 12 इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, और अन्य कई खूबियां को दिया गया हैं।
जानें क्या हैं! इसकी कीमत और EMI Plan
अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने MG Comet EV की कीमत 7.98 लाख रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखा गया हैं। जिसकी ऑन रोड कीमत 8,55,630 रुपए पड़ती हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.8 % सालाना ब्याज की दर से 7,69,630 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 86,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 24,762 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।