Morris Garages: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसी में MG (Morris Garages) ने एक नई SUV लांच करने का प्लान बना रहा है जिसका नाम MG 4 EV कहते हैं। आइये जानते है इसके बारें में।
MG 4 EV के फीचर्स और इसका शानदार डिजाइन !
MG 4 EV एक कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है जिसमें जबरदस्त डिजाइन शामिल है। इसके अलावा MG 4 EV की पावरफुल प्रिस्मैटिक सेल बैटरी उसे 42 bhp की पावर और 110 Nm के टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें दोनों AC और DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
एमजी4 ईवी में 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हीटेड फ्रंट सीटें और स्टीयरिंग व्हील, वायरलैस फोन चार्जर और वी2एल (व्हीकल टू लोड) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
शानदार रेंज और एक्सेलरेशन !
MG 4 EV की बैटरी की शानदार कैपेसिटी और एक्सेलरेशन स्पीड भी है। इसकी 230 km की रेंज सिंगल चार्ज पर भी इसे बाजार में अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल से अलग बनाती है।
सेफ्टी का भी दिया गया ! पूरा ध्यान
कंपनी ने पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में कई सारे एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है जिसके तहत पेडिस्ट्रियन एंड बायसाइकल डिटेक्शन के साथ एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ट्रैफिक जैम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या होगी कीमत?
MG 4 EV की कीमत के बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में बहुत ही किफायती कीमत होने वाली है। इसके अलावा यह अन्य इलेक्ट्रिक कारों के साथ मुकाबला करके भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। वही इस एसयूवी को भारत में एमजी4 ईवी को अप्रैल 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।