TVS की Apache RTR 160 4V किलर लुक जीत रहा सबका दिल ! कीमत भी इतनी कम साथ ही फीचर्स से बनाया अपना दबदबा

By Sumit

Published on:

आमतौर पर भारतीय टू व्हीलर की सबसे पॉपुलर बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर का नया एडिशन लॉन्च कर दिया गया है इस टीवीएस अपाची 160 4V वाले मॉडल में आपको कई दमदार फीचर्स और मजबूत इंजन मिलता है अगर बात करें कीमत की तो TVS apache RTR 160 4V बाइक कंपनी 1.23 लख रुपए से लेकर1.31 लाख रुपए रखी है बावजूद इसकी लूक के चलते लोग इसे खरीद रहे हैं दरअसल टीवीएस ने लुक के मामले में बड़े-बड़े मोटर्स कंपनी को टक्कर दी है TVS apache RTR 160 4V आपको इसमें बहुत ही पावरफुल इंजन मिलता है इसकी लूक की वजह से ही इसकी बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है

TVS Apache RTR 160 इंजन

बात की जाए इसके इंजन की तो इसमें आपको 159.7 cc air cooled इंजन दिया गया है जो की 17.55 PS 9250 rpm की अधिकतम पावर देता है इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12 L है और यह 47 किलोमीटर का माइलेज देता है इसका इंजन बहुत ही पावरफुल है और शानदार है पहले से ही टीवीएस अपने ग्राहकों के लिए शानदार इंजन बनने आई है और इस बाइक में भी बहुत ही शानदार इंजन है

TVS Apache RTR 160 3 रीडिंग मोड

बात की जाए तो इसकी विशेषता के बारे में तो इसमें तीन रीडिंग मोड मिलता है अर्बन , स्पोर्ट और रन मोड में मैक्सिमम स्पीड 103 किलोमीटर तक सीमित है जबकि स्पोर्ट मोड में वहीं बढ़कर 114 किलोमीटर हो जाती है

TVS Apache RTR 160 लुक और डिजाइन

कॉस्मेटिक बदलाव की बात की जाए तो इसमें रेड और ब्लैक कलर की ऑयल व्हील मिलते है सेट को कल और लाल रंग में डिजाइन किया गया है जो कि देखकर बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव दिख रहा है इसके अलावा इसे एक नया पैटर्न भी मिला है इसमें एडजेस्टेबल ब्रेक और प्लस लीवर भी दिया गया है जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है

TVS Apache RTR 160 फीचर्स

TVS Apache RTR 160 4V इस एडिशन में स्मार्ट कनेक्शन भी दिया गया है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है इसमें गियर शिफ्ट इंडिकेटर भी दिख सकता है एलईडी हेडलाइट को नई एलइडी नई रिंगिंग हेडलैंप से रिप्लेस किया गया है

Sumit Kumar is an accomplished automotive writer with a keen insight into the dynamic world of automobiles. With over a year of experience in the auto sector