Hero Passion Pro Electric: अब धीरे धीरे ज्यादातर मशहूर कम्पनी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ भी तेजी से बढ़ रही है अब आशंका यह भी जताई जा रही है कि Hero कम्पनी की Hero Passion बाइक जल्द ही इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ लांच हो सकती है क्योंकि बढ़ते दौर में हर एक ग्राहक फायदे के पीछे दीवाने है उसी मोटिव को लेकर हीरो अब इसे साकार करने के रास्ते पर है।
Hero Passion Electric के साथ ! दमदार रेंज
उम्मीद है कि हीरो पैशन बाइक में 2.0kW की मोटर दी जाएगी जो कि 5000 RPM पर 6.5 Nm का टॉर्क देगी, वही इसको बेहतरीन रहे के लिए कायम बनाने के लिए इसमें 2.2kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो आसानी से इस बाइक को 120km की रेंज आसनी से दे सकेगा, वही इस बाइक की टॉप स्पीड 80kmph की होगी ।
Hero Passion Electric अब Reverse Gear के साथ !
देखिए आज कल आने वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में मॉर्डन फीचर्स दिए जा रहे है ठीक उसी तरह इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक LED हेडलाइट और टेललाइट, और वही साइड-स्टैंड इंडिकेटर होगा और चार्जिग पोर्ट साथ ही इसमें रिवर्स गियर भी दिया जाएगा।
Name of the E-Bike | Hero Passion Pro Electric |
रेंज | 120 किलोमीटर |
बैटरी | लिथियम-आयन बैटरी |
कीमत | 1.15 लाख रुपये |
Official Website | Hero.com |
Hero Passion Electric की कीमत !
बाइक की कीमत की बात करें तो ज्यादातर भारतीय चाहते है उन्हे किफायती कीमत बेहतर बाइक मिले ठीक उस चीज को ध्यान में रख कर इसकी कीमत तकरीबन ₹1.15 लाख से ₹1.25 लाख के बीच हो सकती है, यह जल्द ही लॉन्च हो सकती है
देखिए, यह न्यूज रिपोर्ट के आधार पर है ! आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज आज से कई ज्यादा होने वाला है तो उम्मीदें काफी जताई जा रही है।