Best Selling Car: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री आए दिन अपनी एक्स बड़कर एक कारें लॉन्च करते रहती है जिसके चलते यह हमेशा कंपटीशन बना रहता है। इसी competition के चलते हर महीने यह देखा जाता है कि किस कंपनी को कार सबसे ज्यादा सेल हुई। और आज हम आपको अक्टूबर महीने के बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट बताएंगे l
Maruti WagonR
आपको बता दे कि पिछले महीने मारुति सुजुकी की वैगनआर ने सबसे ज्यादा सेल करके पहले नम्बर की बाजी मार ली है।
अक्टूबर महीने ने मारुति कंपनी ने इसकी 22,080 यूनिट की सेल की थी। जिससे यह पिछले महीने टॉप सेलिंग कार बन गई । बता दे की इसकी शुरुआती कीमत 5.54 लाख से शुरू होती है वही टॉप मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 7.42लाख रुपए है ।
देखे अक्टूबर की टॉप 10 सेलिंग कार
- सबसे पहले नम्बर पर जैसे हमने आपको ऊपर बताया मारुति सुजुकी वैगनआर आती है जिसकी पिछले महीने कुल 22,080 यूनिट की हुई थी।
- दूसरे नम्बर पर मारुति कंपनी की हो स्विफ्ट आती है जिसकी पिछले महीने कुल बिक्री 20,598 यूनिट हुई।
- तीसरे नंबर पर आती है टाटा नेक्सॉन जिसकी कुल 16,887 यूनिट की सेल हुई
- चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही जिसकी पिछले महीने कुल बिक्री 16,594 यूनिट हुई।
- पांचवे नंबर पर मारुति ब्रेजा रही जिसकी बिक्री 16,050 यूनिट सेल हुई।
- छठवें नंबर पर टाटा पंच की कार आती है जिसकी कुल बिक्री 15,317 यूनिट हुई।
- सातवे नंबर पर मारुति सुजुकी डीजायर का आते है जिसकी 14,699 यूनिट्स की सेल हुई।
- आठवां नंबर पर मारुति सुजुकी एर्टिगा रही जिसकी 14,209 यूनिट्स की सेल हुई।
- नवां नंबर पर महिंद्रा स्कार्पियो-एन प्लस क्लासिक आती है जिसकी 13,578 यूनिट्स की सेल हुई।
- दसवां नंबर में हुंडई क्रेटा आती है 13,077 यूनिट्स की बिक्री हुई।
शामिल है एडवांस फीचर्स और शानदार डिजाइन
बात करें इस कार के डिजाइन की तो कंपनी ने इस कार को कॉम्पैक्ट लुक में डिजाइन किया है जो बहुत ही अट्रैक्टिव दिखता है। वही इसके इंजन में आपको 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है।
इस कार सीएनजी वर्जन भी उपलब्ध है। बात करे इसके माइलेज की तो यह पेट्रोल वेरिएंट में 25.19 किमी प्रति घंटा और सीएनजी पर 34.05 किमी प्रति घंटा देती है।