मार्केट में आ गई ! Odysse की इलेक्ट्रिक बाइक, 140 Km की शानदार रेंज… जाने कीमत और फीचर्स

By Ujjwal

Published on:

Odysse Evoqis: अभी के समय में सभी आदमी का पहला पसंद इलेक्ट्रिक वाहन हैं। इसी वजह से मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड बढ़ गई हैं। जिसके चलते बहुत सारी कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। इन बाइक्स का लुक बहुत ही शानदार है और यह बेहतर कलर और फीचर्स के साथ मौजूद हैं। आइए, हम Odysse Electric Evoqis इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानते हैं…

स्पोर्टी लुक के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक!

बात अगर इस बाइक के स्पोर्टी लुक की करे तो इस बाइक में शानदार डायमंड कट एलॉय व्हील्स और फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स मौजूद हैं। इसका डायनामिक शेप और LED हेडलाइट्स इसे काफी बेहतरीन बनाते हैं। इसमें एक अप-डाउन फ्रंट सस्पेंशन और रियर में एक एडजस्टेबल मोनोशॉक है, जो उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी राइडर को कोई दिक्कत नही करता हैं। बता दे आपको कि इस बाइक में एक अप-डाउन फ्रंट सस्पेंशन और रियर में एक एडजस्टेबल मोनोशॉक है, जो सड़कों की स्तिथि को ध्यान में रखते हुए कंफर्टेबल राइडिंग फील देता हैं।

Odysse Evoqis

80 Kmph की टॉप स्पीड के साथ! 6 घंटे में फुल चार्ज

बात अगर इसके टॉप स्पीड की करे तो इसमें आपको 80 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए, आपको आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे। बता दे आपको इसे फुल चार्ज करने में लगभग 6 घंटे का समय लगता हैं।

Name of the BikeOdysse Evoqis
टॉप स्पीड80 Kmph
रेंज 140 Km
कीमत 1.71 लाख रुपए
Official WebsiteOdysse.com

4.32 Kwh की दमदार बैटरी! 140 Km की शानदार रेंज के साथ

बात अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक के दमदार बैटरी और रेंज की करे तो यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको 140 Km की शानदार रेंज दे सकती हैं। इसमें आपको 4.32 kWh की लीथियम-आयन बैटरी मिलती है, जिसके साथ 3,000 वाट का मोटर जुड़ा है, जो शानदार टॉर्क जेनरेट करता हैं।

किफायती कीमत में है ! मौजूद

अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 1.71 लाख रुपए रखा हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 1,59,579 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 18,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 5,127 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...