Ola अब नही ! Honda Activa EV स्कूटर होगा लॉन्च, जानें कीमत… फीचर्स हैं लाजवाब

By Rahul

Published on:

Honda Activa-E जिसे तमाम तरह के मॉर्डन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, भारतीय बाजार में Activa के मौजूदा वैरिएंट का क्रेज लागतार बरकरार है इसी बीच Honda का यह EV वर्जन ग्राहकों की खुशी को और बढ़ा देगा। इस स्कूटर का मुकाबला Ola इलेक्ट्रिक S1, टीवीएस आईक्यूब, एथर 450X और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक जैसे लोकप्रिय स्कूटरों से हो सकता है।

2024 ! में होगी Honda के मौजुदा EV की शानदार एंट्री, का नया स्कूटर

इस वर्जन को भारत में 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा यह एक संभावित है, वही दूसरी ओर बात करें Honda Activa की तो यह 125 वाले बेस पर तैयार किया जाएगा, लेकिन इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर और शानदार बैटरी पैक होगा।

Specifications आखिरकार क्या होंगे ! जानें

लॉन्च होने वाली इस EV में 4.2 kW (5.7 bhp) की मोटर होगी साथ ही इसके बैटरी को दमदार रखा गया है इसलिए यह 2.7 kWh दी जाएगी, इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर आप इसे आसनी से 100-120km तक आसानी से चला पायेंगे वही इसकी जो टॉप स्पीड है वो 80 किमी/घंटा रहने वाली है ! जब ये मार्केट में कदम रखेगी तो OLA को भी दे सकती है टक्कर..

Honda Activa EV के फीचर्स होंगे ! काफी मार्डन और साथ ही शानदार भी

इस स्कूटर के LED हेडलैंप और टेललैंप साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मोबाइल या पावर बैंक जैसी accessories को चार्ज करने के लिए दिया जाएगा USB चार्जिंग पोर्ट और हाल ही में Activa 6G के साथ आने वाला रिमोट कंट्रोल लॉक सिस्टम अपग्रेड वर्जन में दिया जाएगा।

Honda Activa EV की कीमत होगी ! इतनी

Honda Activa EV की कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है। और लॉन्च की जानकारी मिलते ही कीमत की घोषणा कर दी जाएगी।

Rahul Jangid is an analyst and journalist on News at Divy EV. While he spends most of his time researching the latest skills in the market !