OLA कर रही शुरु ! अब पार्सल सुविधा, कीमत भी होगी किफायती.. जानें कब से होगी शुरू

By Ujjwal

Published on:

Ola Parcel Service: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी ओला अब पार्सल सर्विस के फील्ड में भी उतर रही है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने हाल ही में इसकी ऐलान की है। इस नई सर्विस के लिए ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इस्तेमाल करेगी।

बेंगलुरु में शुरू हुई है ये फ्री सर्विस

यह सर्विस अभी सिर्फ बेंगलुरु में शुरू की गई है। 7 और 8 अक्टूबर को यहां इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले लोगो को फ्री में पार्सल भेजने की सुविधा दी गई है। इसके बाद इस के लिए चार्ज लगेगा।

Ola Parcel Service

5 किलोमीटर के लिए ₹25 होगा चार्ज

ओला पार्सल सर्विस के लिए चार्ज बहुत कम रखा गया है। 5 किलोमीटर की दूरी के लिए ₹25, 10 किलोमीटर के लिए ₹50, 15 किलोमीटर के लिए ₹75 और 20 किलोमीटर के लिए ₹100 चार्ज देना होगा।

किलोमीटरचार्ज
5 किलोमीटर ₹25
10 किलोमीटर₹50
15 किलोमीटर₹75
20 किलोमीटर₹100

कुछ महीनों में पूरे देश में होगी शुरू

बेंगलुरु में पूरी तरह शुरू होने के बाद यह सर्विस कुछ महीनों में पूरे देश में शुरू की जाएगी। इस सर्विस के जरिए ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रचार भी कर सकेगी।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...