Pulsar की दमदार बाइक और स्पोर्टी लुक के साथ… 160 kmph की टॉप स्पीड, आ रही है Pulsar NS400 बाइक, कीमत सिर्फ इतनी

By Abhishek

Published on:

Pulsar NS400: पल्सर लगातार अपने ग्राहक बढ़ने के लिए अपनी शानदार बाइक लॉन्च कर रहा है। अभी खबर आ रही है की पल्सर जल्द ही अपनी धांसू बाइक Pulsar NS400 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। बताया जा रहा है की पल्सर Pulsar NS400 बाइक 160 kmph की टॉप स्पीड और 47 kmpl के माइलेज के साथ लॉन्च की जायगी। इस बाइक का डिज़ाइन भी काफी स्पोर्टी होने वाला है। आइये जानते है इसके शानदार फीचर्स –

Pulsar NS400 का इंजन

Pulsar NS400 बाइक में हमे 400 cc का पावरफुल बीएस6-2.0 इंजन देखने को मिलेगा जो आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया जायेगा। अभी तक इस बाइक अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है की इस बाइक में 160 kmph की टॉप स्पीड और 47 kmpl के माइलेज जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक को पेट्रोल पर चलने वाला स्पोर्टी इंजन दिया जायेगा।

Bajaj Pulsar NS400 का डिज़ाइन

Pulsar NS400

अगर बात करे इसके डिज़ाइन की तो ज्यादार तक इसको लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है की इसकी डिज़ाइन Yamaha MT-15 के समान हो सकती है। यह बाइक स्पोर्टी डिज़ाइन और शानदार और लुक में पेश की जाएगी। बाइक में आगे की तरफ एक हेडलाइट और कनेक्टेड टैल लैंप देखने को मिलेंगी।

Bajaj Pulsar NS400 के फीचर्स

बताया जा रहा है की Bajaj Pulsar NS400 बाइक में हमे ब्रैकिंग के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और पावरफुल सस्पेंशन दिया जा सकता है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED DRLs, एलाय व्हील, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

फिचर्स डिटेल्स
इंजन400 cc का पावरफुल बीएस6-2.0 इंजन
ट्रांसमिशनआटोमेटिक
स्पीड160 kmph
माइलेज47 kmpl
डिज़ाइनस्पोर्टी
ब्रेकिंगडिस्क ब्रेक
इंस्ट्रूमेंट कंसोलडिजिटल
DRLsLED
व्हीलएलाय
कीमत₹1.7 लाख रूपये (एक्स-शोरूम)
लॉन्चजून 2024 तक
Pulsar की दमदार बाइक और स्पोर्टी लुक के साथ... 160 kmph की टॉप स्पीड,  आ रही है Pulsar NS400 बाइक, कीमत सिर्फ इतनी

Bajaj Pulsar NS400 कीमत और लॉन्च

Bajaj Pulsar NS400 की कीमत की जानकारी अभी तक ऑफिसियल तौर पर सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है की इसकी कीमत ₹1.7 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के आस पास हो सकती है। भारतीय बाजार में यह जून 2024 तक लॉन्च हो सकती है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.