Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर जो प्रीमियम लुक के साथ आता है, इसमें 2.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगी है इसे एक बार फ़ुल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 100 से 120 किलोमीटर तक की रेंज आसनी से दे सकता है, इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Pure EV ETrance Neo स्कूटर में मिलते हैं तीन शानदार राइडिंग मोड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन मोड दिए गए हैं पहले मोड पर इसकी टॉप स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटा है वही दूसरे मोड में टॉप स्पीड 45kmph की स्पीड देती है और तीसरे मोड में टॉप स्पीड 55 kmph से ज़्यादा है इसलिए ये तीन मोड काफी कमाल के हैं।
इसमें मौजुद, ये फीचर्स इसे बनाते हैं और भी बेहतरीन
देखिए इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर , रिफ़्लेक्टर, ब्लिंकर्स साथ ही 4 इंच का LCD डिस्प्ले, LED हेड लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर मार्डन लुक के साथ, अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी इसमें दिए गए हैं।
BLDC मोटर के साथ !
इस स्कूटर में BLDC मोटर दी गई है जिससे मोटर पावर 1.2 किलोवॉट और पीक पावर 2.2 किलोवॉट है, यह स्कूटर व्हाइट, रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रे, और सिल्वर कलर में मौजूद है वही इसकी लोड क्षमता 150 किलोग्राम तक है।
कीमत आखिर कितनी ?
कीमत की ओर नजर डाले तो Pure EV ETrance Neo के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 83,992 रुपये हो सकती है, वहीं, दूसरे वेरिएंट – एंट्रांस नियो प्लस की कीमत 93,999 रुपये है इसी कीमत में OLA के विकल्प भी मौजूद हैं।