हाल ही में डेसिया ने अपनी अपडेटेड Dacia Spring EV कार से पर्दा उठाया है। यह कार असल में रेनो क्विड का इलेक्ट्रिक अवतार ही है आपकी जानकारी के लिए बता दू कि ये रेनो ग्रुप की ही एक कंपनी है आइए जानें, इसकी खासियत और भी डिटेल से
दरअसल इस इलेक्ट्रिक स्प्रिंग ईवी का डिज़ाइन काफी हद तक क्विड से मिलता-जुलता है हालांकि इसको बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ छोटे मोटे बदलाव भी किए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि रेनो डस्टर के डिजाइन में खास बदलाव नही है पर इसमें नई फ्रंट ग्रिल और LED हेडलाइट दी गई है, जो इसे एक मॉर्डन और स्टाइलिश लुक देती है।
बंपर में भी किए गए हैं बदलाव कंपनी ने SUV स्टाइल स्किड प्लेट और बंपर दिए गए हैं, जो इसे और भी बोल्ड बनाते हैं। वही इस कार के साइड प्रोफाइल की बात की जाए तो इसमें अपडेटेड व्हील्स और ग्रीन हाउस एरिया भी शामिल है।
पावरट्रेन और परफॉरमेंस ! 220km तक की रेंज के साथ मौजूद ये इलेक्ट्रिक कार
स्प्रिंग ईवी में मौजूदा प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह ही इसमें भी 26.8kWh बैटरी पैक दिया गया है कंपनी का दावा है कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 220 किमी तक की रेंज आसनी से दे सकती है।
देखिए अगर बात की जाए पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन के बारे में तो वे पहले की तरह ही हैं, लेकिन अब इसमें बाई-डायरेक्शनल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है इसका मतलब यह कि अब आप कार की बैटरी से दूसरे इलेक्ट्रिक डिवाइस को भी चार्ज कर पाएंगे।
भरपूर मॉर्डन फीचर्स के साथ ! स्प्रिंग ईवी
स्प्रिंग ईवी में डस्टर से मिलता-जुलता ही नया केबिन दिया गया है साथ ही इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 4 पावर विंडो और मैनुअल AC जैसे तमाम फीचर्स शामिल हैं।
इसमें और भी एडवांस्ड को ध्यान में रखा गया है जैसे ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते है हालांकि इसकी यह तय नही है पंरतु आशंका है।
भारत में लॉन्च आखिर कब ! जानें
अभी तक डेसिया ने भारत में स्प्रिंग ईवी को लॉन्च करने की कोई भी बात नहीं कही है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो उम्मीद है कि रेनो को भारत में क्विड ईवी के नाम से लॉन्च कर सकती है, जिसका काफी क्रेज है।
डेसिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक कार की कीमत
Renault कंपनी का भारतीय बाजार में आज के समय में काफी क्रेज है, वही बात करें Renualt Kwid की कीमत तो इसकी कीमत फिलहाल 4.70 लाख़ से 6.45 लाख़ के बीच है वही Dacia Spring EV गाड़ी की कीमत 5 लाख एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है ।